Dinesh Karthik In SA20: भारत के दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और इसी वजह से वह SA20 2025 सीजन में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ SA20 में डेब्यू किया है और इसी के साथ वह SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय बने हैं। मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई, लेकिन फिर भी टीम पार्ल रॉयल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को नौ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स के लिए लहुआन ड्रे प्रिटोरियस ने कमाल की बल्लेबाजी की और दमदार 97 रनों की पारी खेली।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने बनाए 175 रन
मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, जिसमें टीम के लिए कप्तान एडन माक्ररम ने शानदार 82 रन बनाए। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 रनों का योगदान दिया। जैक क्राउली ने 27 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही सनराइजर्स की टीम लड़ने लायक टोटल बना सकी। पार्ल रॉयल्स के लिए क्वेना मफाका और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट हासिल किए। मुजीब की गेंद पर ही रॉयल्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन कैच पकड़ा।
रॉयल्स के लिए ओपनर्स ने दिखाया दम
इसके बाद पार्ल रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग करने के लिए लहुआन ड्रे प्रिटोरियस और जो रूट उतरे। इन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की और रॉयल्स के लिए जीत की नींव रख दी। प्रिटोरियस ने 51 गेंद में 97 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वह अपने शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए और मार्को जेसन की गेंद पर आउट हो गए। उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के लिए फेमस जो रूट ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। उन्होंने 62 रन बनाए। बाद में डेविड मिलर ने 17 रन बनाकर रॉयल्स को 9 विकेट से जीत दिला दी। रॉयल्स के ओपनर्स ने इतनी बढ़िया बल्लेबाजी कर दी कि दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी नहीं आ सकी।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: टीम इंडिया की स्क्वाड में नहीं मिली इस IPL कप्तान को जगह, खराब फॉर्म बना बड़ी वजह
इन 5 प्लेयर्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता, पिछली सीरीज से इतनी बदल गई टीम इंडिया