Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: अब पाकिस्तान की खैर नहीं! टीम इंडिया को मिला ये स्टार फिनिशर, भारतीय दिग्गज ने सेलेक्शन पर लगाई मुहर

T20 World Cup: अब पाकिस्तान की खैर नहीं! टीम इंडिया को मिला ये स्टार फिनिशर, भारतीय दिग्गज ने सेलेक्शन पर लगाई मुहर

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हार झेलनी पड़ी थी।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated : June 22, 2022 11:29 IST

Highlights

  • भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से मिली थी हार
  • दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या की शानदार फॉर्म में वापसी
  • मोहम्मद कैफ ने कहा- अब दूर हो गई टीम इंडिया की ये दिक्कत

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी। खासतौर पर भारत की वो हार जो पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पर पहली जीत थी उसे हर कोई भूलना चाहेगा। इसी हार को याद करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि, अब टीम इंडिया के आगे वो दिक्कत नहीं है जो उस वक्त थी। उन्होंने हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के नाम पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर फिनिशर मुहर लगा दी है।

इंडिया टीवी के एग्जिक्यूटिव एडिटर समीप राजगुरू से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर यह बड़ा बयान दिया है। कैफ का मानना है कि, पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह टॉप ऑर्डर के ढहने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में आ गई थी वैसा अब नहीं है। अब टीम के पास हार्दिक पंड्या भी इन फॉर्म हैं और दिनेश कार्तिक द फिनिशर भी मौजूद हैं। निश्चित ही यह दोनों खिलाड़ी विश्व कप में कमाल करते नजर आएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे दिनेश कार्तिक!

दिनेश कार्तिक क्या वर्ल्ड कप में जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब पर मोहम्मद कैफ ने कहा कि, बिल्कुल जाना चाहिए। क्योंकि वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और वह आईपीएल से अभी तक लगातार नंबर 6-7 पर आकर मैच को फिनिश करते हैं। आसान नहीं होता है कि आपको कभी 50 गेंदें मिलती हैं कभी सिर्फ 15 गेंदें। इनमें 40-50 रन हमेशा बनाना आसान नहीं होता है। लेकिन दिनेश कार्तिक ऐसा कर रहे हैं। निश्चित ही वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी टीम को जरूरत थी। आपके पास रोहित, विराट कोहली, पंत सभी हैं लेकिन फिनिशर की दिक्कत थी।

कैसा रहा है दिनेश कार्तिक का करियर?

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 2004 में वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद 2006 में उनका टेस्ट करियर भी शुरू हुआ। वह मौजूदा समय में भारत के सबसे पुराने और सीनियर खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1025, एकदिवसीय में 1752 और टी20 में 491 रन दर्ज हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी कार्तिक 229 मैचों में 4376 रन बना चुके हैं।

IND vs ENG: 'जो रूट होंगे हार-जीत के बीच का अंतर,' भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान; विराट-रोहित पर भी कही ये बात, देखें Exclusive Interview

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। तीन साल बाद उनकी इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है। कार्तिक ने 2007 में भारत के लिए पहला टी20 विश्व कप भी खेला था। उसके बाद से वह इकलौते उस टीम के खिलाड़ी हैं जो आगामी विश्व कप में भी भारत के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। लगातार क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर उनके नाम का समर्थन कर रहे हैं। खास बात यह कि आगामी आयरलैंड दौरे पर वह बतौर विकेटकीपर जा रहे हैं तो उनके नाम का लोग ऋषभ पंत से भी ऊपर समर्थन करते नजर आ रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement