Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने खेल लिया करियर का आखिरी टेस्ट मैच, सुनहरे करियर का हुआ अंत

इस खिलाड़ी ने खेल लिया करियर का आखिरी टेस्ट मैच, सुनहरे करियर का हुआ अंत

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है। इस प्लेयर ने श्रीलंका के लिए 100 टेस्ट मैच खेले और 7000 से ज्यादा रन बनाए।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 09, 2025 19:42 IST, Updated : Feb 09, 2025 23:42 IST
दिमुथ करुणारत्ने
Image Source : GETTY दिमुथ करुणारत्ने

Dimuth Karunaratne Career: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच के साथ श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने का करियर खत्म हो गया है। वह पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे। दूसरा टेस्ट उनके करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला भी था। लेकिन अपने आखिरी मैच में वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 36 और 14 रनों की पारियां खेली। आईसीसी के चेयरमैन के जय शाह ने भी उनकी तारीफ की है। 

जय शाह ने भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि दिमुथ का करियर बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने खेल के पारंपरिक फॉर्मेट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया और 100 टेस्ट खेलने वाले अपने देश के सातवें खिलाड़ी बने। वह खेल के महान खिलाड़ी रहे हैं। मुझे यकीन है कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के फैंस उन्हें याद करेंगे। मैं आईसीसी की ओर से उन्हें बेहतरीन करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विभिन्न देशों में खेलने के अपने अनुभव का उपयोग करके आने वाले सालों में भी खेल में योगदान देना जारी रखेंगे।

श्रीलंकाई टीम की कर चुके हैं कप्तानी

दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2012 में टेस्ट में अपने करियर का आगाज किया था। इसके बाद इस 36 साल के बल्लेबाज ने टेस्ट में लगभग 40 की औसत से 7222 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 244 रन रहा है। उन्होंने 50 वनडे में 1316 रन बनाए हैं। उन्होंने 2019 और 2023 के बीच 30 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की, जिसमें 12 जीते और 12 हारे। 

सभी 16 शतक टेस्ट ओपनर के तौर पर आए

दिमुथ करुणारत्ने ने 2011 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उनके सभी 16 टेस्ट शतक सलामी बल्लेबाज के रूप में आए है। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में पूर्व कप्तान मार्वन अटापट्टू के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। टेस्ट में उनकी सबसे यादगार उपलब्धि 2019 में दक्षिण अफ्रीका को उसके घरेलू मैदान पर 2-0 से शिकस्त देना है। श्रीलंका इससे दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद उसकी घरेलू सरजमीं पर जीत दर्ज करने वाला पहला एशियाई देश बन गया था।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement