पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम के बीच शान मसूद को लेकर विवाद अब खुल सामने आ गया है। बाबर आजम और मुहम्मद वसीम के बीच शान मसूद की बल्लेबाजी को लेकर मतभेद चल रहा है। वहीं अब वसीम ने एक इंटरव्यू में शान मसूद को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे बाबर और वसीम के बीच का मतभेद अब जग जाहिर हो गया है।
वसीम ने यूट्यूब चैनल में एक इंटरव्यू में कहा कि वह शान से संपर्क में हैं जो इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप और वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट मैचों में काफी रन जुटा रहा है। वसीम ने सफेद गेंद के प्रारूप में शान को मध्यक्रम में आजमाने की संभावना के बारे में चर्चा की थी क्योंकि पाकिस्तानी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है।
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान
वसीम ने कहा, ‘‘मैंने शान से बात की है कि उसे अब मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि पता चले कि वह हमारे लिये बदलाव कर सकता है। ’’
दिलचस्प बात है कि जब मीडिया ने बाबर से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है क्योंकि ऐसा करना उनके और अन्य खिलाड़ियों के लिये सही नहीं होगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह वनडे सीरीज दिसंबर में खेली जानी थी लेकिन कोविड संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच इस 8 से 12 जून के बीच खेला जाएगा।
इनपुट- भाषा