Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया में होने जा रही है नई एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में फिर किसका होगा पत्ता साफ?

टीम इंडिया में होने जा रही है नई एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में फिर किसका होगा पत्ता साफ?

ध्रुव जुरेल ने भारत ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार पारी खेली। इसके बाद उनके पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में खेलने की संभावना नजर आने लगी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: November 07, 2024 13:50 IST
Dhruv Jurel- India TV Hindi
Image Source : GETTY टीम इंडिया में होने जा रही है नई एंट्री, ऑस्ट्रेलिया फिर किसका होगा पत्ता साफ?

Dhruv Jurel in Australia: भले ही 8 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही हो, लेकिन अभी से सभी का फोकस बार्डर गावस्कर सीरीज में हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस मैच में जब भारतीय टीम उतरेगी तो कुछ ऐसे बदलाव नजर आ सकते हैं, जो आपको चौंका सकते हैं। इससे पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें आमने सामने हैं, जहां अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल फ्लॉप रहे, लेकिन ध्रुव जुरेल ने मीडिल आर्डर में आकर अपना काम कर दिया। इसके बाद अब संभावना है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सकते हैं। 

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैच में जुरेल ने खेली शानदार पारी 

भारत ए की ओर से खेलते हुए ध्रुव जुरेल ने आज ही 186 बॉल पर 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान दो छक्के और 6 चौके लगाए। ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया संकट में थी। टॉप आर्डर ध्वस्त हो चुका था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंन सूझबूझ से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसी के बाद संभावना बन रही है कि वे पहला टेस्ट खेल सकते हैं। 

सरफराज खान को होना पड़ सकता है बाहर

ऐसा नहीं है कि ध्रुव जुरेल आएंगे तो ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा। दरअसल माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग करने आ सकते हैं, ऐसे में ध्रुव जुरेल नंबर 6 पर खेलने आ सकते हैं। यानी की सरफराज खान को हो सकता है कि बाहर बैठना पड़े। वैसे भी सरफराज खान के साथ ये होता ही आया है और फिर हो जाएगा तो कौन सी नई बात होगी। 

ध्रुव जुरेल का अब तक का टेस्ट करियर

ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्धशतक है। खास बात ये है कि उनका औसत 63.33 का है और वे 53.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। जुरेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं थे, लिहाजा उन पर कोई प्रेशर भी नहीं होगा। ये दांव अगर काम कर गया तो टीम इंडिया पहले ही मैच में विरोधी टीम पर भारी पड़ सकती है। देखना होगा कि जुरेल को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट क्या फैसला करता है। 

यह भी पढ़ें  

केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया में होगा बेड़ा पार या नई जिम्मेदारी डुबो देगी नैया, ये रही पूरी कहानी

टीम इंडिया का फुस्स पटाखा, एक शतक लगाकर बल्ला शांत, अब बढ़ सकता है संकट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement