Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एमएस धोनी के लिए आज का दिन बहुत खास, क्या आप जानते हैं

एमएस धोनी के लिए आज का दिन बहुत खास, क्या आप जानते हैं

 इस बार आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल का पहला ही मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर के बीच होगा।

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: March 08, 2022 16:50 IST
MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : PTI MS Dhoni

आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है। टीमें अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल का पहला ही मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर के बीच होगा। एमएस धोनी के फैंस उन्हें अब केवल आईपीएल में ही खेलते हुए देख पाते हैं। इस बार भी वे पहले ही मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

15 अगस्त 2020 को धोनी ने लिया था संन्यास

आज का दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए बहुत खास है। आप अगर धोनी के फैन हैं तो भी शायद आपको इसके बारे में पता नहीं होगा। एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 की शाम को संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं अगर उनके आखिरी वन डे मैच की बात करें तो तो वन डे विश्व कप 2019 में था, जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में आमने सामने थीं। ये मैच नौ जुलाई को मेनचेस्टर में खेला गया था। इसके बाद धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना ली और फिर 15 अगस्त को रिटयरमेंट का ऐलान कर दिया। एमएस धोनी आज ही के दिन यानी आठ मार्च को भारत में अपना आखिरी वन डे मैच खेला था। और ये मैच अपने ही घर रांची में खेला गया था। इसके बाद धोनी वन डे खेलते तो रहे, लेकिन भारत में कोई मैच नहीं खेला। 

विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी हार
एमएस धोनी के भारत में आखिरी मैच में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और ये मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया 281 रन ही बना सकी। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक भी लगाया था, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया हार गई थी। भारत में खेले गए इस मैच में एमएस धोनी ने 42 गेंद पर 26 रन की पारी खेली थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement