Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Dhanashree Verma: 'अकेले लड़ने के लिए मजबूत बनो..', धनश्री वर्मा का पोस्ट और Video फिर हुआ वायरल

Dhanashree Verma: 'अकेले लड़ने के लिए मजबूत बनो..', धनश्री वर्मा का पोस्ट और Video फिर हुआ वायरल

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। उसी साल लॉकडाउन के दौरान ही डांस क्लास से दोनों की मुलाकात हुई थी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Sep 09, 2022 11:14 IST, Updated : Sep 09, 2022 11:18 IST
धनश्री वर्मा
Image Source : INSTAGRAM @DHANASHREE9 धनश्री वर्मा

Highlights

  • धनश्री वर्मा ने चोट लगने से सर्जरी के बाद रिकवरी तक का वीडियो किया शेयर
  • क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल नहीं आए वीडियो में कहीं नजर
  • 'अकेले लड़न के लिए मजबूत बनो'- धनश्री वर्मा

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करने के लिए मशहूर रहती थीं। हाल ही में अपारशक्ति खुराना के साथ उनका एक वीडियो सॉन्ग भी आया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वह अलग ही गॉसिप के चलते छाई हुई हैं। दरअसल यह मामला तब से शुरू हुआ था जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चहल सरनेम हटा दिया था। इसके बाद कई बातें उड़ीं और अफवाहें सामने आईं की दोनों अलग हो रहे हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल ने पहले इन सभी बातों को खारिज किया उसके बाद धनश्री ने भी पोस्ट किया।

इस वाकये के कुछ ही दिन बाद धनश्री ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने घुटने की समस्या की जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने उन अफवाहों का भी जिक्र किया। साथ ही क्रिकेटर की पत्नी ने यह भी कहा कि, इन सबसे उन्हें कुछ नया सीखने को मिला है और अब वह पहले जैसी नहीं रहीं हैं। उन्हें इन हालातों और परिस्थितियों ने और मजबूत कर दिया है। फिर धनश्री और युजवेंद्र चहल एक साथ एक रील वीडियो में भी मजाक-मस्ती करते नजर आए। जिसके बाद इन अफवाहों पर विराम लगता दिखा।

धनश्री ने पोस्ट में लिखी ये बात

अब धनश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और उसके साथ वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अपने घुटने में चोट लगने के मोमेंट से लेकर अपनी सर्जरी, रिकवरी समेत कई लम्हे शेयर किए। लेकिन इस वीडियो में कहीं भी युजवेंद्र चहल नहीं नजर आए। इतना ही नहीं सभी ने धनश्री को जल्दी फिट होने की शुभकामनाएं दीं, कमेंट किए लेकिन यहां भी भारतीय लेग स्पिनर की मौजूदगी नहीं दिखी। चलिए कोई बात नहीं, यहां तक सब ठीक था। फिर धनश्री ने जो पोस्ट लिखा उसमें भी उनके पति युजवेंद्र चहल का कोई जिक्र नहीं था। 

धनश्री वर्मा ने अपने पोस्ट में वैसे तो बहुत कुछ लिखा लेकिन उन्होंने एक लाइन यह भी लिखी कि,'अकेले लड़ने के लिए मजबूत बनो और अपनी बारी आने का इंतजार करने के लिए होशियार।' इसके अलावा धनश्री ने खुद को चैंपियन कहते हुए लिखा,'मैं चैंपियन हूं और आप जल्द ही मुझे शेर से भी तेज दहाड़ते हुए सुनेंगे। बुरे समय आएंगे और चले जाएंगे लेकिन आप अपने आसपास के लोगों से सावधान रहें और हर अनुभव से सीखें। मुझे कुछ समय लगा लेकिन अब मैं यहां हूं।'

यहां पढ़ें इंडिया टीवी स्पोर्ट्स की अन्य खबरें

Cricketer Rape Case: इस क्रिकेटर पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप, IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कर चुके हैं कमाल

Virat Kohli: 71वां शतक लगाने के एक दिन पहले से ही विराट ने कर ली थी तैयारी! जिगरी दोस्त ने खोला ये राज

Asia Cup 2022: पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली को ICC ने दी सजा, अफगान क्रिकेटर पर भी लिया गया एक्शन

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, 13 साल में पहली बार किसी भारतीय को मिला ये खिताब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement