Dewald Brevis in SA20: आईपीएल में खेलने के लिए दुनियाभर के बड़े बड़े खिलाड़ी अपना नाम देते हैं, लेकिन कुछ गिने चुने खुशकिस्मत खिलाड़ी ही होते हैं, जिन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है। इसके बाद भी कई खिलाड़ी मन मसोस कर रह जाते हैं। अब एक खिलाड़ी, जो आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदा गया, लेकिन अब उसने एसए20 के पहले ही मैच में गदर मचा दिया है। हम बात कर रहे हैं, डेवाल्ड ब्रेविस की।
डेवाल्ड ब्रेविस ने ठोका शानदार अर्धशतक
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस बार भी आईपीएल के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार मिला ही नहीं। हालांकि इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। लेकिन इस बार उस टीम ने भी उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब एसए20 के पहले ही मैच में एमआई केपटाउन की ओर खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने केवल 29 बॉल पर 57 रन बना दिए। इसमें दो चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 196 के करीब का रहा। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और आउट होकर वापस लौट गए।
एमआई केपटाउन ने दर्ज की 97 रनों की बड़ी जीत
एक वक्त काफी कम स्कोर पर खड़ी एमआई केपटाउन की टीम को डेवाल्ड ब्रेविस की पारी से सहारा मिला। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। वैसे तो ये स्कोर हासिल किया जा सकता था, लेकिन सनराइजर्स ईस्टनकेप की टीम केवल 77 रन पर ही ढेर हो गई। टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। इस तरह से एमआई केपटाउन ने इस मैच को बड़ी आसानी से 97 रनों के भारी अंतर से अपने नाम कर लिया।
ऐसा रहा है डेवाल्ड ब्रेविस का आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल के दो सीजन खेल चुके डेवाल्ड ब्रेविस ने अब तक इस टूर्नामेंट में 10 ही मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 230 रन आए हैं। उनका औसत करीब 23 का है, जो काफी खराब कहा जा सकता है। उनके नाम इस टूर्नामेंट में एक भी शतक तो दूर की बात है अर्धशतक तक नहीं है। शायद यही वजह रही होगी कि इस बार जब नीलामी के लिए उनका नाम पुकारा गया तो कोई भी खरीदार उन्हें नहीं मिला। अब देखना होगा कि वे एक ही मैच में हीरो हैं, या फिर आने वाले दिनों में जब एसए20 आगे बढ़ेगा, तब भी इसी तरह की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को मिल गई नई ओपनिंग जोड़ी, WTC फाइनल से पहले इस दौरे पर मचाएगी धमाल
ILT20 2025: तीसरे सीजन का शेड्यूल, इस चैनल पर देख पाएंगे लाइव मैच, यहां जानें सभी टीमों का स्क्वॉड