Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेवोन कॉन्वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए है तैयार

डेवोन कॉन्वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए है तैयार

न्यूजीलैंड इलेवन और बांग्लादेश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच में कॉनवे ने करीब 77 ओवर तक फिल्डिंग किया, जिसमें उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 29, 2021 17:12 IST
Devon Conway ready to play test series against Bangladesh
Image Source : GETTY IMAGES Devon Conway ready to play test series against Bangladesh

Highlights

  • कॉन्वे चोट से उबर चुके हैं और वह टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं
  • टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इस सलामी बल्लेबाज को चोट लगी थी
  • चोट के चलते कॉन्वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उत्साहित हैं। डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं थे।

डेवोन कॉनवे ने बुधवार को कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। 

'गांगुली की हालत स्थिर, ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत'

बुधवार को न्यूजीलैंड इलेवन और बांग्लादेश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच में कॉनवे ने करीब 77 ओवर तक फिल्डिंग किया, जिसमें उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई।

नोवाक जोकोविच एटीपी कप से हटे, ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर संदेह बढ़ा

इस साल जून में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक बनाया और साउथेम्प्टन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शीर्ष स्कोरर रहने वाले कॉनवे ने कहा कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।

कॉनवे ने बुधवार को स्टफ से कहा, "मेरा हाथ वास्तव में अच्छी तरह से ठीक हो गया है और मैं टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उत्साहित हूं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement