New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड के फिन एलन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ अनुभवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार किया है। लेकिन उन्हें कैजुअल कॉन्ट्रेक्ट दिया जाएगा। कॉन्वे ने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल मैचों को छोड़कर सभी इंटरनेशनल मैचों के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। वह सिर्फ SA20 में खेलने के लिए तैयार हैं। फिन एलन और डेवोन कॉन्वे को पिछले महीने ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट में शामिल किया गया था।
कॉन्वे ने कैजुअल कॉन्ट्रेक्ट के लिए न्यूजीलैंड को दिया धन्यवाद
डेवोन कॉनवे ने कहा कि सबसे पहले इस प्रोसेस में समर्थन के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटने का फैसला ऐसा नहीं है जिसे मैंने हल्के में लिया है, लेकिन मेरा मानना है कि इस वर्तमान समय में यह मेरे और परिवार के लिए सबसे अच्छा है। ब्लैक कैप्स के लिए खेलना अभी भी मेरे लिए टॉप पर है और मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और इंटरनेशनल क्रिकेट के गेम जीतने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
मैं आगे आने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं और अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए उत्साहित हूं। अगर टीम में चुना जाता हूं। कॉन्वे को अगले महीने अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह दी गई है।
फिन एलन कॉन्ट्रेक्ट से हुए बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट के तहत सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के पात्र बनने के लिए प्लेयर्स को घरेलू सुपर स्मैश टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध कराना होगा जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हों। ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन ने भी खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दूर कर लिया था। दूसरी तरफ फिन एलन को कैजुअल कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं दिया गया है। क्योंकि उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के विकल्प को भी अस्वीकार करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें:
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से खेलने वाले क्रिकेट प्लेयर्स, लिस्ट में 3 खिलाड़ी शामिल
4 साल पहले 15 अगस्त को 2 भारतीय प्लेयर्स ने लिया था रिटायरमेंट, एक ने जिताए 3 ICC खिताब