Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जय शाह की जगह देवजीत सैकिया होंगे BCCI के सचिव, इस तारीख को SGM की बैठक में लगेगी मुहर

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया होंगे BCCI के सचिव, इस तारीख को SGM की बैठक में लगेगी मुहर

जय शाह की जगह बीसीसीआई को देवजीत सैकिया के रूप में नया सचिव मिलने वाला है। वह 12 जनवरी को निर्विरोध चुने जाएंगे, क्योंकि सचिव पद के लिए सिर्फ वही एक उम्मीदवार हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 07, 2025 23:36 IST, Updated : Jan 08, 2025 6:32 IST
जय शाह और देवजीत सैकिया
Image Source : GETTY, ASSAM CRICKET ASSOCIATION जय शाह और देवजीत सैकिया

भारत के जय शाह ने पिछले महीने ही आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाला। उनके जाने के बाद बीसीसीआई में सचिव का पद खाली हो गया। फिर देवजीत सैकिया बीसीसीआई में अंतरिम सचिव बने थे। वहीं महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस को जीत मिली थी और उसने सरकार बना ली। तब भारतीय जनता पाटी के आशीष शेलार भी विधायक बने और वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन गए। शेलार के पास बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी थी। ऐसे में बीसीसीआई के सचिव और कोषाध्यक्ष सहित दो पद खाली हो गए। लेकिन अब देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में 12 जनवरी को निर्विरोध क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा क्योंकि चुनाव लड़ने वालों की आखिरी लिस्ट में केवल यही दो उम्मीदवार हैं।

नोमिनेशन की आखिरी तारीफ पिछले हफ्ते हुई खत्म

चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की सूची बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व सीईसी (मुख्य चुनाव आयुक्त) अचल कुमार जोती ने तैयार की। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पिछले हफ्ते समाप्त हो गई जबकि नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार दोपहर दो बजे खत्म हो गई। किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया इसलिए निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की। 

12 जनवरी को ही रिजल्ट होगा घोषित

चुनाव 12 जनवरी को एसजीएम के दौरान होंगे और रिजल्ट उसी दिन घोषित किया जाएगा, जो अब एक औपचारिकता है। देवजीत सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के इंटरनेशनल क्रिके काउंसिल के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। अब इन दोनों के नाम पर बस मुहर लगने की देर है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का क्रिकेट जगत में दबदबा है, क्योंकि भारत के पास क्रिकेट का एक मजबूत फैन बेस है। वहीं बीसीसीआई ही दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन करवाता है। अभी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीत चुके रोजर बिन्नी बीसीसीआई के चीफ हैं। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का दिखेगा जलवा, साल 2025 में भारत करेगा जैवलिन टूर्नामेंट का आयोजन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ब्रेक लेने जा रहा ये खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में नहीं लेगा हिस्सा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement