Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली के यश धुल करेंगे एशिया कप में भारत अंडर-19 की अगुवाई

दिल्ली के यश धुल करेंगे एशिया कप में भारत अंडर-19 की अगुवाई

दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल 23 दिसंबर से यूएई में होने वाले आगामी अंडर-19 एशिया कप में 20 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। 

Reported by: Bhasha
Published : December 10, 2021 12:19 IST
दिल्ली के यश धुल...
Image Source : GETTY दिल्ली के यश धुल करेंगे एशिया कप में भारत अंडर-19 की अगुवाई 

नई दिल्ली। दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भारत की 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में 11 से 19 दिसंबर के बीच अभ्यास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 25 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें पांच ‘स्टैंडबॉय’ खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय जूनियर चयनसमिति ने यूएई में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) अंडर-19 एशिया कप के लिये 20 सदस्यीय भारत अंडर-19 टीम का चयन किया है।’’ धुल ने इस साल के शुरू में वीनू मांकड़ ट्राफी में 75.50 की औसत से 302 रन बनाये थे। 

बोर्ड ने कहा कि अगले साल जनवरी – फरवरी में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिये भारतीय टीम का चयन बाद में किया जाएगा। दो बार के मौजूदा चैंपियन भारत ने एसीसी अंडर-19 एशिया कप छह बार जीता है जबकि 2012 में उसने पाकिस्तान के साथ खिताब साझा किया था। 

एशिया कप के लिये भारत अंडर-19 टीम इस प्रकार है : हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर) , राजनगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, ऋषित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी मिलने पर)। 

एनसीए में अभ्यास शिविर में शामिल होने वाले स्टैंडबाय खिलाड़ी: आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह राठौड़। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement