Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Delhi Premier League 2024: दिल्ली की सबसे बड़े लीग के लिए हो जाइए तैयार, जानें सभी टीमों का स्क्वाड और शेड्यूल

Delhi Premier League 2024: दिल्ली की सबसे बड़े लीग के लिए हो जाइए तैयार, जानें सभी टीमों का स्क्वाड और शेड्यूल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले सीजन की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है। इस टूर्नामेंट से सभी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में किए जाएंगे।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: August 15, 2024 20:09 IST
DPL 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI डीपीएल 2024 कार्यक्रम के दौरान भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बुधवार को दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL) के शेड्यूल का ऐलान किया है। फैंस को इस लीग का काफी समय से इंतजार था। दिल्ली की टी20 फ्रैंचाइज़ लीग का पहला सीजन शनिवार, 17 अगस्त से शुरू होगा और इसमें भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे। इसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

इस महीने की शुरुआत में खिलाड़ियों की नीलामी के बाद दस टीमों की घोषणा की गई थी। टूर्नामेंट के पहले सीजन में छह मेंस टीमें और चार महिला टीमें भाग लेंगी। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा दोनों को पुरानी दिल्ली 6 टीम ने साइन किया है और वे शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में हिस्सा लेंगे। ऐसे में आइए सभी 6 टीमों के स्क्वाड पर एक नजर डालें।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 टीमें:

पुरानी दिल्ली 6: ऋषभ पंत, ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार: आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्ष्य सहरावत, तरूण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता, अंशुमन हुडा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया।

पूर्वी दिल्ली राइडर्स: अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, हिम्मत सिंह, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, वैभव शर्मा, मयंक रावत, समर्थ सेठ, प्रणव पंत, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, रौनक वाघेला, एग्रीम शर्मा, शांतनु यादव, भगवान सिंह, अंश चौधरी, सागर खत्री, शिवम कुमार त्रिपाठी, ऋषभ राणा, लक्ष्य सांगवान।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स: यश ढुल, प्रिंस चौधरी, हितेन दलाल, जोंटी सिद्धू, लक्ष्य थरेजा, योगेश शर्मा, मनी ग्रेवार, केशव डबास, शौर्य मलिक, सौरव डागर, आर्यन राणा, सिद्धांत बंसल, रजनीश दादर, सुमित कुमार, कौशल सुमन, दीपेश बालियान, विशांत भाटी, ध्रुव कौशिक, अजय गुलिया।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: हर्षित राणा, सुयश शर्मा, प्रांशु विजयरन, वैभव कांडपाल, क्षितिज शर्मा, वैभव रावल, यश डबास, प्रणव राजवंशी, मनन भारद्वाज, यश भाटिया, यतीश सिंह, अमन भारती, यजस शर्मा, सार्थक रंजन, अनिरुद्ध चौधरी, शिवम , यथार्थ सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी, ध्रुव चौहान, युवराज राठी।

वेस्ट दिल्ली लायंस: रितिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष दोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, युगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मासाब आलम, एकांश डोबाल। शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डाबला, इब्राहिम अहमद मसूदी।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल

ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली 6 का पहला मैच 17 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से होगा। पहला मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा जबकि बाकी मैच दोपहर 2:00 बजे और शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे। छह टीमों के टूर्नामेंट में 33 मैच होंगे, जिसमें 8 सितंबर को होने वाला फाइनल भी शामिल है। सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस स्पोर्ट्स 18 2 टीवी चैनल पर दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले सीजन का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं JioCinema एप्लिकेशन और वेबसाइट पर सभी DPL 2024 मैच मुफ्त ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

NCA में होगी ओलंपिक मेडल जीतने की तैयारी, BCCI के एक फैसले से हजारों एथलीट्स की बदली जिंदगी

क्या बांग्लादेश की जगह भारत में खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप? जानें जय शाह ने क्या कहा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement