Delhi Capitals released players: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले अपनी टीम में किसी भी बड़े फेरबदल से बचते हुए ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया। दिल्ली की टीम ने मंगलवार को रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की एक लिस्ट जारी की। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया जिसमें सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है। रिलीज किए गए प्लेयर्स में कोई भी स्टार प्लेयर या बड़ा नाम शामिल नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स में रिटेन हुए खास खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान, यश ढुल, और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ और ललित यादव भी शामिल हैं। वहीं तेज गेंदबाज चेतन सकारिया, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी को भी टीम में बनाए रखा गया है। इन सबके साथ लय में वापसी कर रहे चाइनामैन कुलदीप यादव को भी दिल्ली ने रिटेन करने का फैसला किया।
दिल्ली कैपिटल्स में रिटेन हुए विदेशी खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स ने छह विदेशी खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा है, जिनमें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हुए खिलाड़ी
इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी मनदीप सिंह, केएस भरत और अश्विन हेब्बार और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर का किया ट्रेड
दिल्ली कैपिटल्स ने फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स से ट्रेड किया है। इस फ्रेंचाइजी ने ठाकुर की जहर केकेआर के ऑलराउंडर अमन खान को टीम में शामिल करने का फैसला किया।
पर्स में शेष: 19.45 करोड़
विदेशी स्लॉट शेष: 2
मौजूदा टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉखिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल।
रिटेंशन: भारतीय: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, सरफराज खान, यश ढुल, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल और ललित यादव।
ओवरसीज: डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान और मिचेल मार्श।
रिलीज: टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, केएस भारत और अश्विन हेब्बार।
ट्रेड: शार्दुल ठाकुर दिल्ली से कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल।