दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के लिए गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 144 रन ही बनाए थे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और छोटे स्कोर का बचाव भी कर लिया। ये खिलाड़ी दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में।
इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 12 रनों की जरूरत थी। तब कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंद मुकेश कुमार को थमाई। उन्होंने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन दिए। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 रनों से मैच जीतने में सफल रही। उन्होंने अपने तीन ओवर में 27 दिए। आखिरी ओवर में वह दिल्ली की टीम के लिए तारणहार बनकर उभरे हैं।
इन प्लेयर्स ने भी जीता दिल
मुकेश कुमार के अलावा एनरिक नॉर्खिया 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाया। अक्षर पटेल मैच में बहुत ही किफायती साबित हुए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इन गेंदबाजों की वजह से ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच जीतने में सफल रही।
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। मैच में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर फिल साल्ट बिना खाता खोले 0 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 21 और मिचेल मार्श ने 25 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ही विकेट पर टिक पाए। उन्होंने 49 रन बनाए। लेकिन वह हैदराबाद की टीम को जीत दिला पाए।