आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत ने वापसी की। वहीं अभिषेक पोरेल ने शानदार प्रदर्शन किया। अब दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने अभिषेक पोरेल के लिए बड़ी बात कही है।
प्रवीण आमरे ने कही ये बात
प्रवीण आमरे ने कहा कि हम जो शुरुआत चाहते थे, वैसी शुरुआत नहीं हुई। हर टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहती है। लेकिन मैच में कई चीजें सकारात्मक रहीं। बल्लेबाजी करने में हमारा जज्बा अच्छा था। हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन मध्य के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने से हमें नुकसान हुआ लेकिन हमने वापसी की।
उन्होंने कहा कि अभिषेक पोरेल का प्रदर्शन पॉजिटिव रहा। वह क्रीज पर उतरा और उसने 300 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उसने हमें 170 से अधिक के स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली को बड़ा झटका तब लगा जब उनके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में चोट लग गई। वहीं टीम ने सैम करन सहित तीन कैच छोड़े। सैम करने ने 63 रन की मैच विजयी पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे का कहना है कि मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान उनका एक मुख्य तेज गेंदबाज भी चोटिल हो गया जो उनके अभियान की अच्छी शुरुआत नहीं है।
अंतिम ओवर्स में की बेहतरीन बल्लेबाजी
अभिषेक पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दिल्ली कैपिटल्स ने अन्य बल्लेबाजों के विफल होने के बाद अंतिम ओवरों में पोरेल को ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी’ के तौर पर उतारा। इस 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आते ही 10 गेंद में नाबाद 32 रन ठोककर अपनी टीम को नौ विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाने में मदद की।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: रोहित शर्मा के निशाने पर रहेंगे ये 3 रिकॉर्ड, बन सकते इस मामले में पहले भारतीय खिलाड़ी
इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल मुकाबला, जानें कहां होंगे क्लीफायर और एलिमिनेटर मैच