Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Deepti Sharma Mankading: रनआउट विवाद पर दीप्ति शर्मा ने दिया पहला रिएक्शन, अंग्रेज कप्तान ने बताया झूठ

Deepti Sharma Mankading: रनआउट विवाद पर दीप्ति शर्मा ने दिया पहला रिएक्शन, अंग्रेज कप्तान ने बताया झूठ

Deepti Sharma Mankading: दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर रनआउट करके भारत को जीत दिलाई थी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Sep 26, 2022 17:55 IST, Updated : Sep 26, 2022 17:55 IST
हीथर नाइट (Left) और दीप्ति...
Image Source : TWITTER, GETTYIMAGES हीथर नाइट (Left) और दीप्ति शर्मा (Right)

Highlights

  • दीप्ति शर्मा ने रनआउट विवाद पर दिया पहला रिएक्शन
  • इंग्लैंड की कप्तान ने दीप्ति के बयान को कहा झूठ
  • चार्ली डीन के मांकड रनआउट पर खड़ा हुआ था विवाद

Deepti Sharma Mankading: भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में चार्ली डीन को मांकडिंग करके रन आउट किया था। उन्होंने इस पर खड़े हुए विवाद के बाद पहली बार रिएक्शन दिया और अपने फैसले का बचाव करते हुए सोमवर को कहा कि, इंग्लिश बैटर डीन को आउट करने से पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की रेगुलर महिला कप्तान हीथर नाइट ने भारतीय क्रिकेटर के इस बयान को झूठ करार दिया है।

आपको बता दें कि इस मैच में दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गईं डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थीं और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे। दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू कर दी। 

दीप्ति शर्मा ने दिया पहला रिएक्शन

दीप्ति ने इंग्लैंड से भारत लौटने पर कहा,‘‘यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थीं हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे। हमने नियमों और दिशानिर्देशों के मुताबिक अपना काम किया।’’ रन आउट के इस तरीके को अगले महीने से लागू होने वाले आईसीसी खेल के नियमों में इसे ऑफिशियल ‘रन आउट’ की श्रेणी में कर दिया जाएगा। आईसीसी पहले भी इस नियम को वैद्य करार चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेटर में पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है। 

दीप्ति ने कहा कि, टीम के खिलाड़ियों ने डीन को आउट करने से पहले अंपायर को भी उनके बार-बार क्रीज से बाहर निकलने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘‘अंपायर को बोला था हम लोगों ने, फिर भी वह बाहर निकल रही थी। ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे।’’ दीप्ति ने आगे कहा कि, टीम झूलन गोस्वामी को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देना चाहती थी। झूलन गोस्वामी का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने कहा, ‘‘हर टीम को जीतना होता है। उनके आखिरी मैच में हम चाहते थे कि हम जीत के साथ उन्हें विदाई दें। उसके हिसाब से टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे वह हमने किया।’’ 

हीथर नाइट ने इसे बताया झूठ

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान हीथर नाइट सर्जरी के कारण मौजूदा समय में टीम से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि,'मैच अब खत्म हो चुका है और चार्ली को नियमों के तहत आउट दिया गया। इंडियन टीम मैच की और सीरीज की हकदार थी। लेकिन कोई भी चेतावनी या वार्निंग नहीं दी गई थी। ऐसा नहीं करने पर भी यह विकेट नियमों के अनुसार ही था। उन्हें अपने इस रनआउट पर चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर कोई भी स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।'

यह भी पढ़ें:-

Suryakumar Yadav Video: सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा, बीमारी के बावजूद कंगारुओं को जमकर धोया

रोहित शर्मा के इस बयान से ऋषभ पंत के लिए बजी खतरे की घंटी, खत्म हुआ दिनेश कार्तिक पर डिबेट!

Deepti Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ मांकडिंग में कप्तान हरमन का बड़ा हाथ, दीप्ति को पहले ही कर दिया था इशारा

दीप्ति के रन आउट से क्यों लगी इंग्लिश फैंस को इतनी 'मिर्ची'? जानिए इस मामले में क्या कहते हैं ICC के नियम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement