Wednesday, February 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद सिराज के बाद टीम इंडिया की इस खिलाड़ी को बनाया गया DSP, वर्दी में आईं नजर

मोहम्मद सिराज के बाद टीम इंडिया की इस खिलाड़ी को बनाया गया DSP, वर्दी में आईं नजर

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर दीप्ति शर्मा को DSP बनाया गया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अगम मुकाबले जीते हैं। हाल ही में मोहम्मद सिराज को भी DSP बनाया गया था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 30, 2025 10:09 IST, Updated : Jan 30, 2025 10:09 IST
Deepti Sharma
Image Source : GETTY दीप्ति शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपने शानदार खेल के कारण मशहूर हैं। खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत सरकार द्वारा कई बार इनाम दिया जाता है। कई खिलाड़ियों को नौकरी या अच्छे सरकारी पद दिए जाते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को DSP बनाया गया था। अब भारतीय महिला टीम की एक खिलाड़ी वर्दी में नजर आईं हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं। दीप्ति शर्मा को DSP का पद दिया गया है। उन्हें DSP पद के साथ-साथ सरकार की ओर से एक बड़ी धनराशि भी दी गई है।

दीप्ति शर्मा ने पोस्ट की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में दीप्ति शर्मा को डीएसपी नियुक्त करने का निर्णय लिया था, साथ ही उन्हें 3 करोड़ रुपए का इनाम भी दिया गया था। दीप्ति आगरा की रहने वाली हैं और बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका रुझान था। वह अक्सर अपने भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थीं, और इसी शौक उन्हें धीरे-धीरे भारतीय टीम तक पहुंचा दिया। सिर्फ 12 साल की उम्र में उनका चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ था, और 2014 में उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। तब से वह भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में नियमित खिलाड़ी बन गईं। दीप्ति शर्मा अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक अहम सदस्य बन चुकी हैं और अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कई मैचों में टीम को जीत दिला चुकी हैं।

कैसा रहा है इंटरनेशनल करियर

दीप्ति शर्मा के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो, उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 319 रन और 20 विकेट झटके हैं। वहीं 101 वनडे मैचों में उन्होंने 2154 रन बनाए हैं और 130 विकेट झटके हैं। टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति शर्मा ने 124 मैचों में 1086 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम कुल 138 विकेट दर्ज हैं। उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वह किस लेवल की खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें

रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए 12 साल बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली, दिल्ली की प्लेइंग 11 में हुए शामिल

केएल राहुल को लेकर आया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में इस बैटिंग पोजीशन पर खेलने को तैयार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement