आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर भारतीय टीम का भी एक जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से अपनी टीम को कई जीतें दिलाई हैं। वह फिटनेस और इंजरी से जुड़ी दिक्कतों के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन चर्चा में बने हुए हैं। इस बार उनकी चर्चा मैदान से बाहर की घटना के कारण हो रही है। दरअसल दीपक चाहर का जिक्र उनकी पत्नी जया भारद्वाज के साथ हुई एक धोखाधड़ी के कारण हो रहा है। बता दें कि चाहर की जया से शादी पिछले साल एक जून को हुई थी और एक साल के भीतर धोखाधड़ी का यह मामला सामने आ गया।
दीपक चाहर की पत्नी के साथ हुआ फ्रॉड
दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ हुए इस फ्रॉड की सबसे पहली रिपोर्ट भारतीय क्रिकेटर के पिता ने दर्ज कराई जिसके बाद यह मामला सामने आया। उन्होंने हरीपर्वत थाने में दर्ज अपनी शिकायत में एक कारोबारी पिता-पुत्र को दोषी बताया है। थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबित इस पिता-पुत्र की जोड़ी ने दीपक चाहर की पत्नी से 10 लाख रुपए का फ्रॉड किया है।
कौन हैं कमलेश और ध्रुव पारिख?
भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर की शिकायत के मुताबिक जया भारद्वाज से धोखाधड़ी करने वालों में अपने बेटे के साथ कमलेश पारिख शामिल हैं। बता दें कि कमलेश पारिख हैदराबाद राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी हैं और उनके बेटे ध्रुव पारिख एमजी रोड पर स्थित पारिख स्पोर्टस के मालिक हैं। यह पूरा मामला एक बिजनेस डील से जुड़ा हुआ है जिसके लिए दोनों पक्षों में बातचीत हुई थी। पारिख पिता-पुत्र हैदराबाद के चंद्रधीर अपार्टमेंट में रहते हैं जहां उनका जूता का कारोबार है।
क्या है धोखाधड़ी का पूरा मामला?
दरअसल बिजनेस के सिलसिले में जया भारद्वाज और ध्रुव और कमलेश पारिख के बीच एक एग्रीमेंट तैयार किया गया था। इसके बाद, 30 साल के क्रिकेटर चाहर की पत्नी जया ने 7 अक्टूबर 2022 को पारिख के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए लेकिन बिजनेस की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। नतीजतन जया भारद्वाज की ओर से पैसे की मांग की गई। आरोपों के मुताबिक, पैसे वापस मांगने पर पारिख पिता-पुत्र ने जान से मारने की धमकियां देने के साथ गालियां भी दी।