Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Deepak Chahar Jaya Bharadwaj Marriage : भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने मंगेतर जया भारद्वाज संग लिए सात फेरे, यहां देखें शादी के Videos

Deepak Chahar Jaya Bharadwaj Marriage : भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने मंगेतर जया भारद्वाज संग लिए सात फेरे, यहां देखें शादी के Videos

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी की है। दीपक ने पिछले साल आईपीएल 2021 के दौरान जया को स्टेडियम में ही प्रपोज किया था।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : June 02, 2022 9:15 IST
दीपक चाहर और जया...
Image Source : INSTAGRAM @RAHULCHAHAR दीपक चाहर और जया भारद्वाज के साथ स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ राहुल चाहर

Highlights

  • टीम इंडिया के क्रिकेटर दीपक चाहर ने जया भारद्वाज संग आगरा में लिए सात फेरे
  • 200 से 250 खास मेहमानों की मौजूदगी में हुआ शादी समारोह
  • दिल्ली के आईटीसी मौर्या में होगा भारतीय क्रिकेटर का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

Deepak Chahar Marriage: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ 1 जून 2022 को सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस क्रिकेटर के क्रिकेट करियर पर पिछले कुछ समय से चोट के चलते फुलस्टॉप लगा है लेकिन उन्होंने इसी बीच अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है। उनका शादी समारोह आगरा में आयोजित हुआ जिसमें 200 से 250 दोनों परिवारों के खास महमान मौजूद रहे।

दीपक चाहर ने पिछले साल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान स्टेडियम के स्टैंड में ही जया भारद्वाज के सामने घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया था। इसके बाद अब दोनों की शादी हो गई। दोनों का शादी समारोह पूरी तरह से भारतीय हिंदू रीति-रिवाज के साथ आगरा के जेपी पैलेस होटल में आयोजित हुआ। वीडियोज में आप देख सकते हैं। पारंपरिक तौर पर दीपक रथ पर सवार थे उनकी बारात पहुंचती है जहां जया के घर वाले उनका स्वागत करते हैं।

राहुल चाहर ने शेयर की फोटो

दीपक चाहर के भाई और अन्य भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर ने अपने भाई की शादी की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में दीपक दुल्हे के लिबाज में स्टेज पर अपनी पत्नी जया के साथ हैं। उनके साथ राहुल चाहर और उनकी पत्नी भी स्टेज पर मौजूद हैं। राहुल ने कैप्शन में लिखा कि,'आप दोनों को शादी की शुभकामनाएं। आपके लिए मैं बहुत खुश हूं और ढेर सारी बेस्ट विशेज। नई जिंदगी के लिए आपको मुकारकबाद। ढेर सारा प्यार!'

कौन हैं जया भारद्वाज?

दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज एक कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ी हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और उनकी पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से एक ग्रैजुएट के तौर पर पूरी हुई है। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और बायो के मुताबिक वह एक एंट्रेप्रेन्योर हैं। वह खुद को एक 'Dynamic Entrepreneur'  और 'Non Technical Techi' बताती हैं। साथ ही जया अभिनेता और रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के पूर्व कंटेस्टेंट सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन भी हैं। 

फिल्मी अंदाज में हुई थी सगाई

मंजर था आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का जो यूएई में खेला जा रहा था। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स से मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर दीपक चाहर स्टैंड की ओर गए और अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज कर दिया। जया भारद्वाज काले रंग के लिबास में थीं और दीपक चाहर ने जया से फिल्मी अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर जया भारद्वाज को प्रपोज किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी देरी नहीं की और तुरंत हामी भर दी। इसके बाद दोनों गले लगे और एक-दूसरे को अंगूठी भी पहनाई।

दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक चाहर का वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली के कमाल महल स्थित आईटीसी मौर्या होटल में होगा। जया का परिवार भी दिल्ली में रहता है। इस मौके पर भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के पहुंचने की संभावना है। विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस पार्टी में नजर आ सकते हैं। साथ ही भारतीय टीम को यहां ही 9 जून को साउथ अफ्रीका से पहला टी20 खेलना है। ऐसे में अन्य खिलाड़ियों की भी उपस्थिती यहां हो सकती है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement