DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस के बीच झगड़ा हुआ, जिसने वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
फैंस के बीच हुई लड़ाई
आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में हर टीम का अपना फैन बेस है। फैंस अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। लात-घूसे चले। अंत में पुलिसकर्मियों ने आकर बीच बचाव किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस के बीच लड़ाई किस बात पर हुई। अभी तक इस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
दिल्ली के ऊपर मंडराया बाहर होने का खतरा
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम को अभी तक आईपीएल 2023 के 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी बाकी बचे 6 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 198 रनों का टारगेट दिया। हैदरादबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। वहीं, बड़े टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब कप्तान डेविड वॉर्नर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिल सॉल्ट और मिचेल मॉर्श ने जरूर कई शानदार पारियां खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों ही बल्लेबाजों के आउट होते ही दिल्ली की बल्लेबाजी बिखर गई और उसे हैदराबाद के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।