MI vs DC David Warner: IPL 2023 के 16वें मैच में इस समय मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन कप्तान वॉर्नर दिल्ली की टीम के बल्लेबाज ललित यादव पर गुस्सा नजर आए।
वॉर्नर हुए गुस्सा
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 12वां ओवर कैमरून ग्रीन ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने बड़ा स्ट्रोक लगाया। इसके बाद गेंद सीधे पीयूष चावला की तरफ गई, लेकिन वह इसे ठीक से कैच नहीं कर पाए। तब वॉर्नर क्रीज से आगे निकल चुके थे। जबकि दूसरे एंड पर खड़े ललित यादव नहीं भागे। फिर वॉर्नर ने उन्हें जोस से चिल्लाकर कहा, जिसके बाद वह बहुत ही गुस्से में दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच में की विस्फोटक बैटिंग
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं हुई। जब ओपनर पृथ्वी शॉ सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे ने 26 रन बनाए। फिर डेब्यू करने वाले यश धुल कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। ललित यादव ने 2 रनों का योगदान दिया। लेकिन दिल्ली की टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 47 गेदों में 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 600 चौके भी पूरे कर लिए।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी:
शिखर धवन- 728 चौके
डेविड वॉर्नर-604 चौके
विराट कोहली- 591 चौके
रोहित शर्मा-522 चौके
सुरेश रैना-506 चौके
गौतम गंभीर-492 चौके
रॉबिन उथप्पा-481 चौके
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ।