Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: आशुतोष और विप्राज ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, पंत की कप्तानी में LSG को मिली पहली हार

IPL 2025: आशुतोष और विप्राज ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, पंत की कप्तानी में LSG को मिली पहली हार

IPL 2025 का चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने आखिरी ओवर में लखनऊ को मात दी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 24, 2025 23:33 IST, Updated : Mar 24, 2025 23:41 IST
DC vs LSG
Image Source : AP DC vs LSG

आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को में मात्र 1 विकेट से हराया। दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम एक वक्त 65 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। तब बल्लेबाजी करने आए आशुतोष ने स्टब्स (34) और विप्राज निगम (39) के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और मैच में दिल्ली की वापसी करवाई। इस रोमांचक मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत मिली।

लखनऊ के लिए पूरन और मार्श ने खेली जबरदस्त पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी अच्छी रही। एडन मार्करम और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को विप्राज ने तोड़ा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। पहला झटका लगने के बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए महज 42 गेंदों में 87 रनों की पार्टनरशिप की। मार्श ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वह छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पूरन ने 24 गेंदों अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 30 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टार्क ने बोल्ड किया। LSG के लिए पहली बार मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें कुलदीप यादव ने डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया। इस मैच में लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने चार शाहबाज अहमद ने नौ और डेविड मिलर ने 27* रन बनाए, उनकी पारी के बदौलत ही टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव को दो सफलता मिली।

आशुतोष शर्मा और विप्राज निगम की जबरदस्त पारी

210 रनों के टारगेट का दबाव दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दिखा। पहले ही ओवर में टीम ने दो विकेट गंवा दिए। शार्दुल ने इस ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क (1 रन) और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा। अभिषेक बिना खाता खोले ही आउट हो गए। 7 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा जब समीर रिजवी 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल और उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी भी हुई। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली के फैंस ने उम्मीदें छोड़ दी थी।

यहां से आशुतोष शर्मा और डेब्यूडेंट विप्राज निगम ने दिल्ली की मैच में वापसी करवाई। दोनों के बीच 55 रन की पार्टनरशिप भी हो चुकी थी, लेकिन तभी 16 ओवर के बाद टाइमआउट हुआ। इस ब्रेक में DC के दोनों बल्लेबाजों का मोमेंटम टूट गया। टाइम आउट के बाद अगले ओवर की अगली गेंद पर विप्राज निगम आउट हो गए। उन्होंने 15 गेंदों में 39 रन बनाए। निगम के आउट होने के बाद भी आशुतोष ने उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ शानदार बैटिंग की और दिल्ली को जीत दिलाकर वापस लौटे। आशुतोष शर्मा 31 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें

IPL 2025 में किसी भी टीम ने नहीं दिया मौका, अब PSL में इस टीम की कप्तानी करते हुए दिखेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

IPL Points Table: CSK पहला मैच जीतकर भी नहीं बन पाई टेबल टॉपर, ये टीम नंबर वन पर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement