Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: रिटायरमेंट वापस लेगा दिग्गज? बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले आए बयान से मचा बवाल

IND vs AUS: रिटायरमेंट वापस लेगा दिग्गज? बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले आए बयान से मचा बवाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होना है। इस सीरीज से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने रिटायरमेंट वापस लेने की इच्छा जताई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 22, 2024 19:13 IST, Updated : Oct 22, 2024 19:15 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY डेविड वॉर्नर

पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए रिटायरमेंट से वापसी करना सामान्य बात है लेकिन दूसरी टीमों में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। हालांकि अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों की देखा देखी दूसरी टीमों के भी खिलाड़ी भी प्रेरणा लेने लगे हैं। ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर से जुड़ा है जिन्होंने अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने की इच्छा प्रकट की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये क्रिकेटर और कई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जो रिटायर हो चुके हैं।

डेविड वार्नर ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग स्लॉट में उनकी जरूरत पड़ती है तो वह रिटायरमेंट से वापस आकर आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। वॉर्नर ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। 

वापसी के लिए तैयार डेविड वॉर्नर?

37 साल के डेविड वॉर्नर ने कोड स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं, बस फोन उठाना है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पूरी तरह गंभीर रहते हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी में अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने केवल एक टेस्ट मैच खेला है, इसलिए उनकी तैयारी बाकी खिलाड़ियों जैसी ही है। वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने सही कारणों से संन्यास लिया था लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियन टीम को उनकी सख्त जरूरत है तो वह तैयार हैं। वह इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं।

फ्रैंचाइजी क्रिकेट में वॉर्नर का जलवा बरकरार

यह पहली बार नहीं है जब डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट वापस लेने की इच्छा जताई है। 3 महीने पहले भी वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं। हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने वॉर्नर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए डेविड वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। 

डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हो लेकिन अब भी वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं। अगस्त महीने में वॉर्नर मैक्स60 कैरेबियन 2024 लीग में खेलते नजर आए थे। इससे पहले उन्होंने ग्लोबल T20 कनाडा लीग में शिरकत की थी। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि वह IPL 2025 में किस टीम की ओर से खेलेंगे।

यह भी पढ़ें:

दूसरे टेस्ट से कटेगा केएल का पत्ता! क्या गिल को मिलेगा मौका? कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा

घरेलू क्रिकेट की हालत देख IPL पर भड़के लिटिल मास्टर, इस टूर्नामेंट को बताया बेमतलब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail