Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल में नहीं मिला भाव, सस्ती लीग में मौका, अब इस टीम के लिए खेलेगा चैंपियन खिलाड़ी

आईपीएल में नहीं मिला भाव, सस्ती लीग में मौका, अब इस टीम के लिए खेलेगा चैंपियन खिलाड़ी

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में अब डेविड वार्नर कराची किंग्स के लिए खेलेंग। ये बात और है कि उन्हें आईपीएल की तुलना में काफी कम पैसे मिलेंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 13, 2025 16:28 IST, Updated : Jan 13, 2025 16:28 IST
david warner
Image Source : GETTY डेविड वार्नर

Pakistan Super League: दुनियाभर के खिलाड़ियों की चाहत होती है कि वे आईपीएल में खेलें। हालांकि वे चु​निंदा खिलाड़ी ही होते हैं, जिन्हें ये मौका मिलता है। कितने ही खिलाड़ी आईपीएल के बड़े स्टार हो जाते हैं, लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आता है, जब उनकी डिमांड कम हो जाती है। तब उन्हें छोटी और सस्ती लीग भी सुहाने लगती हैं। ऐसा ही कुछ हाल आईपीएल चैंपियन खिलाड़ी डेविड वार्नर के साथ होता हुआ दिख रहा है। डेविड वार्नर को आईपीएल नीलामी में कोई भाव नहीं मिला था, इसलिए अब वे पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि उन्हें आईपीएल की तुलना में काफी कम रकम मिलेगी। 

कराची किंग्स के लिए खेलेंगे डेविड वार्नर 

आज पाकिस्तान सुपर लीग के लिए ड्रॉफ्ट किया जा रहा है। पीएसएस में आईपीएल की तरह खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होती है, उनका सिस्टम ही दूसरा है। इसमें जब डेविड वार्नर का नाम पुकारा गया तो उन्हें कराची किंग्स की टीम ने अपने पाले में कर लिया। ये पहली बार हो रहा है कि डेविड वार्नर पीएसएल में खेलेंगे। ये पाकिस्तान सुपर लीग का दसवां संस्करण होगा। बताया जा रहा है कि डेविड वार्नर को पीएसएल में खेलने के लिए करीब 2.3 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो आईपीएल की तुलना में काफी कम हैं। 

आईपीएल में कई गुना ज्यादा सैलरी पाते थे डेविड वार्नर 

डेविड वार्नर ने साल 2014 में पहली बार आईपीएल खेला था, तब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 5.50 करोड़ रुपये देकर अपने साथ किया था। ये सिलसिला साल 2017 तक जारी रहा। साल 2018 का आईपीएल मिल करने के बाद जब 2019 में उनकी वापसी हुई तो एसआरएच ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। ये बात और है कि इसके बाद वे ना केवल टीम की कप्तानी से हटाए गए, बल्कि टीम की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गए। साल 2022 में जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ किया तो वहां भी उन्हें 6.25 करोड़ रुपये मिले। इस बार की नीलामी में किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे अनसोल्ड चले गए। 

आईपीएल विजेता कप्तान और विश्व कप भी जीत चुके हैं 

डेविड वार्नर पीएसएल में खेलेंगे तो लेकिन उन्हें उसके लिए उतनी रकम नहीं मिलेगी, जितनी की आईपीएल में मिल रही थी। खास बात ये भी है कि ये पहली बार होगा, जब आईपीएल और पीएसएल करीब करीब एक ही साथ हो रहे होंगे। पीसीबी ने भी ऐलान किया है कि पीएसएल का अगला सीजन फरवरी मार्च में खेला जाएगा, वहीं आईपीएल मार्च से शुरू हो जाएगा। डेविड वार्नर ने अपनी कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार आईपीएल का खिताब जिताया है, वहीं वे ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप भी जीतने में कामयाब रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: टीवी और मोबाइल पर इस चैनल पर देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज लाइव, नोट कर लीजिए

टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, एक ने तो अभी शुरू किया है अपना करियर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement