Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. David Warner IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, डेविड वॉर्नर के बयान ने बढ़ाई चिंता

David Warner IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, डेविड वॉर्नर के बयान ने बढ़ाई चिंता

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत दौरे पर आना है। उसे यहां चार मैच की एक मुश्किल टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस अहम सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर के बयान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता को बढ़ा दिया है।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Updated on: January 28, 2023 18:01 IST
Steve Smith, David Warner and Adam Zampa- India TV Hindi
Image Source : GETTY Steve Smith, David Warner and Adam Zampa

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने पिछले तीन महीने में पांच टेस्ट, तीन वनडे, दो टी20 इंटरनेशनल मैच और छह बिग बैश लीग मुकाबले खेले हैं। यानी उन्होंने पिछले 90 दिनों में से 30-35 दिन क्रिकेट फील्ड पर बिताए हैं। खास बात यह कि उनकी टीम का सबसे बड़ा इम्तिहान अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत का बेहद अहम और मुश्किल दौरा करना है। इस टूर पर उसे भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। कंगारू टीम के सामने एक और बड़ी दिक्कत वॉर्नर के ताजा बयान से सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह भारत का दौरा करने से पहले काफी थक गए हैं।

मौजूदा सीजन में वॉर्नर का बिजी शेड्यूल

David Warner

Image Source : AP
David Warner

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने टीम के भारत के आगामी टेस्ट दौरे से पहले घर पर व्यस्त कार्यक्रम को अपनी थकावट की वजह बताया है। उन्होंने कहा है कि वह से उबरने के लिए सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह से दूर रह सकते हैं।

बेहद बिजी रहे ऑस्ट्रेलियन समर सीजन का अंत शुक्रवार को हुआ। सीजन के अंतिम मैच में वॉर्नर की सिडनी थंडर टीम बिग बैश लीग फाइनल्स में हारकर बाहर हो गई। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद बॉल सीरीज खेली साथ ही, टी20 वर्ल्ड कप में भी शिरकत की। इसके खत्म होने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की दो सीरीज खेली। आठ जनवरी को टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद उन्होंने छह बीबीएल मैचों में भी हिस्सा लिया।

कप्तानी पर बैन मामले में वॉर्नर की प्रताड़ना

David Warner

Image Source : AP
David Warner

इन तमाम सरगर्मियों के बीच, क्रिकेट सीजन के दौरान, वार्नर को कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अपील दायर करने के बाद काफी मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी। यही वजह है कि 36 साल के इस जोरदार बल्लेबाज ने मीडिया से कहा, "यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मैं काफी थक गया हूं।"

वॉर्नर ने भारत दौरे से पहले थकावट को किया स्वीकार

डेविड वार्नर के पास मंगलवार को भारत के लिए रवानगी से पहले पांच दिनों का आराम का समय है लेकिन इनमें से एक दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह में चला जाएगा जिसमें टेस्ट टीम शामिल होगी। इस परिस्थिति पर वार्नर ने कहा, "कुछ खिलाड़ी हैं जो यूएई लीग में खेल रहे हैं और अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। मेरे हिसाब से एक और रात घर में गुजारना बेहतर होता।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement