Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड वॉर्नर का T20 क्रिकेट में बड़ा करिश्मा, कोहली अपने करियर में नहीं कर पाए ऐसा; सिर्फ 6 रन पीछे

डेविड वॉर्नर का T20 क्रिकेट में बड़ा करिश्मा, कोहली अपने करियर में नहीं कर पाए ऐसा; सिर्फ 6 रन पीछे

David Warner: डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 81 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा करिश्मा कर दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: February 13, 2024 16:50 IST
David Warner And Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY David Warner And Virat Kohli

David Warner Virat Kohli: डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कमाल की बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। ये ऐसी उपलब्धि है, जिसे कोहली अपने करियर में हासिल नहीं कर पाए हैं। 

वॉर्नर ने बनाया ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में डेविड वॉर्नर ने 48वां रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में बारह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कुल पांचवें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले क्रिस, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और एलेक्स हेल्स ये बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 14562 रन दर्ज हैं। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

क्रिस गेल- 14562 रन

शोएब मलिक- 13096 रन
कीरोन पोलार्ड- 12625 रन
एलेक्स हेल्स- 12089 रन
डेविड वॉर्नर- 12033 रन 
विराट कोहली- 11994 रन

कोहली हैं इतना पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में डेविड वॉर्नर ने 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वॉर्नर ने 368 टी20 मैचों में 12033 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 100 अर्धशतक दर्ज हैं। विराट कोहली अभी तक अपने टी20 करियर में 12000 रन नहीं पूरे कर पाए हैं। कोहली ने टी20 क्रिकेट में 11994 रन बनाए हैं। वह बारह हजार रन पूरे करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं। 

आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी बल्लेबाजी 

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए हैं। एक समय वेस्टइंडीज की टीम ने 17 रन पर ही चार तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम ने 79 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इससे वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में फंसी हुई नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की और वेस्टइंडीज की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल लिया। टीम के लिए रदरफोर्ड ने 67 रन और रसेल ने 71 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की जमकर कुटाई, 6 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

डेविड वॉर्नर ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सिर्फ 14 रन बनाते ही कर दिया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement