Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड वॉर्नर ने एक-साथ तोड़ा सचिन और डिविलियर्स का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा

डेविड वॉर्नर ने एक-साथ तोड़ा सचिन और डिविलियर्स का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: October 08, 2023 17:41 IST
David warner - India TV Hindi
Image Source : GETTY AB de Villiers, Sachin Tendulkar and David Warner

India vs Australia: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेलते ही सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वॉर्नर ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मुकाबले जिताए हैं और वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। 

डेविड वॉर्नर ने किया कमाल 

डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 19 पारियों में ये कमाल किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 20 पारियों में वर्ल्ड कप में हजार रन पूरे कर लिए थे। 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

डेविड वार्नर- 19 पारियां 

सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स- 20 पारियां 
विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली- 21 पारियां 
मार्क वॉ- 22 पारियां 
हर्शल गिब्स- 22 पारियां 

ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी 

डेविड वॉर्नर लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। भारत के खिलाफ मिचेल मार्श के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद उन्होंने कुछ देर पिच पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वनडे वर्ल्ड कप में वॉर्नर 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनके पहले रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ये कमाल कर चुके हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज:

1743 रन - रिकी पोंटिंग
1085 रन - एडम गिलक्रिस्ट
1004 रन - मार्क वॉ
1001 रन- डेविड वार्नर
987 रन- मैथ्यू हेडन

भारतीय स्पिनर्स ने किया कमाल 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत के लिए पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। उसके बाद स्पिनर्स ने धमाकेदार खेल दिखाया। रवींद्र जडेजा ने अपने ओवर में 2 विकेट झटकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीढ़ ही तोड़ दी। उन्होंने अभी तक 3 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव ने 2 विकेट और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 1 विकेट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया इस दिग्गज का रिकॉर्ड

फिर मैदान पर आया भारत का अंग्रेज फैन, कोहली ने दिखाया बाहर का रास्ता

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement