Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में रोहित-सचिन के इस खास क्लब में हुए शामिल

World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में रोहित-सचिन के इस खास क्लब में हुए शामिल

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा कारमाना किया है जो इससे पहले सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ही कर सके थे।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 16, 2023 20:01 IST, Updated : Nov 16, 2023 20:01 IST
David Warner
Image Source : GETTY डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन का टारगेट दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली। ओपनर ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने तेज रफ्तार में रन बनाए। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड करप 2023 में अपना 500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में भी 500 से ज्यादा रन बनाए थे। वह वर्ल्ड कप में 2 या उससे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने भी वर्ल्ड कप 2019 और 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 1996 और 2003 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था। 

विर्ल्ड कप में 2 बार 500 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003 वर्ल्ड कप)

रोहित शर्मा (2019 और 2023 वर्ल्ड कप)
डेविड वॉर्नर (2019 और 2023 वर्ल्ड कप)

212 रन पर ढेर हुए अफ्रीकी टीम 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका 49.4 ओवर में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 101 रन बनाकर शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और कप्तान कमिंस ने 3-3 विकेट झटके। बता दें ये सेमीफाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप फाइनल जीतना तय! बुधवार की जीत के बाद बना गजब का संयोग

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले शुभमन गिल की इंजरी पर बड़ा अपडेट, जानें अगला मैच खेलेंगे या नहीं

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement