Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड वार्नर का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा वार, कहा- नहीं मिला कोई समर्थन

डेविड वार्नर का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा वार, कहा- नहीं मिला कोई समर्थन

डेविड वार्नर के ऊपर साल 2018 में बॉल टैम्परिंग के मामले के बाद कप्तानी को लेकर लाइफटाइम बैन लगा दिया गया था।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Dec 24, 2022 18:04 IST, Updated : Dec 24, 2022 18:04 IST
डेविड वार्नर
Image Source : AP डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों लगातार अपनी बयानबाजी और एक के बाद एक खुलासों को लेकर चर्चा में हैं। इसी कड़ी में वार्नर ने शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को उनके नेतृत्व प्रतिबंध की अपील के दौरान समर्थन की कमी के लिए निशाने पर लिया। वार्नर ने साफतौर पर अपने बोर्ड को उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार भी ठहराया। उन्होंने कहा कि, पीछे जो भी हुआ उससे उनका मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह तनाव में थे।

गौरतलब है कि वार्नर ने हाल ही में खुद के ऊपर कप्तान के लिए लगे बैन को हटाने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई सही जवाब छोड़िए उनको बोर्ड का समर्थन तक नहीं मिला। इस पर उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया। आपको बता दें कि वार्नर पर 2018 में बॉल टैम्परिंग कांड के बाद उनकी भूमिका के कारण आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध लगाया गया था यानी वह कभी कप्तानी नहीं कर सकते। इसी को लेकर 36 वर्षीय क्रिकेटर ने इस साल की शुरुआत में प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी। 

वार्नर का सीए पर समर्थन नहीं करने का आरोप

इस मामले पर वार्नर और सीए दोनों बंद कमरे में सुनवाई चाहते थे। बोर्ड द्वारा नियुक्त स्वतंत्र आयुक्तों ने हालांकि इसे सार्वजनिक करने पर जोर दिया। इसके बाद वार्नर को इस महीने की शुरुआत में अपनी अपील वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट से पहले कहा, ‘‘गाबा टेस्ट से पहले मेरा मानसिक स्वास्थ्य 100 प्रतिशत नहीं था। उस समय यह चुनौतीपूर्ण था। इसे सही करना अगर मेरे हाथ में होता तो मैं चीजों को ठीक कर लेता लेकिन सीए की ओर से मुझे कोई समर्थन नहीं मिला।’’ 

वार्नर पिछले कुछ समय से खराब लय के कारण जूझ रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में शून्य और तीन रन की पारी के बाद उन्हें और आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने जनवरी 2020 के बाद से टेस्ट में कोई शतक नहीं लगाया है। इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस प्रक्रिया में इतना समय क्यों लगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस मुद्दे पर फरवरी में सीए से संपर्क किया था। इसलिए हमें नहीं पता कि यह इतना लंबा कैसे खिंच गया। इसका जवाब सिर्फ सीए ही दे सकता है।’’ 

बॉक्सिंग डे पर वार्नर का 100वां टेस्ट

डेविड वार्नर बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा में डेब्यू किया था। उनके नाम अभी तक 182 पारियों में 7922 रन दर्ज हैं। वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 34 अर्धशतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इसमें उनके दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। वार्नर का टेस्ट में औसत 45.53 का है। 

यह भी पढ़ें:-

पाकिस्तान क्रिकेट में नजम सेठी के आते ही बड़ा बदलाव, शाहिद अफरीदी बने टीम के चीफ सेलेक्टर

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज पर लगा बैन, 5 साल बाद लौटा अश्लीलता के आरोप में फंसा यह खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement