David Warner Record In IPL: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है। डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह विराट कोहली और शिखर धवन के बाद आईपीएल में ये कारनामा करने वाले तीसरे प्लेयर बने हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
वॉर्नर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 26वां रन बनाते ही डेविड वॉर्नर आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, आईपीएल में उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन की बराबरी भी कर ली है। वॉर्नर से पहले सिर्फ ये दो खिलाड़ी ही आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बना पाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
विराट कोहली- 6727 रन
शिखर धवन-6370 रन
डेविड वॉर्नर- 6004 रन
रोहित शर्मा- 5880 रन
सुरेश रैना- 5528 रन
एबी डिविलियर्स- 5162 रन
महेंद्र सिंह धोनी-5004 रन
क्रिस गेल- 4965 रन
आईपीएल में की है विस्फोटक बैटिंग
डेविड वॉर्नर ने साल 2009 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों से तरफ से आईपीएल में खेला है। उनकी कप्तानी में साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 165 मैचों में 6004 रन बनाए हैं, जिसमें 56 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं।