टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के बाद यदि किसी देश के प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिलता है तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम डेविड मिलर का है जिनकी पहचान एक ऐसे मैच विनर प्लेयर के तौर पर की जाती है जो अपने दम पर टीम को किसी भी परिस्थिति से जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं और मिलर ने ऐसा कई बार करके भी दिखाया है। इसका एक उदाहरण 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में देखने को मिला, जिसमें मिलर के बल्ले से सिर्फ 40 गेंदों में 82 रनों की पारी देखने को मिली। हालांकि मिलर इस मुकाबले में एक बड़ा कारनामा करने से थोड़ा दूर जरूर रह गए लेकिन अब उनके पास सीरीज के बचे अगले 2 मैचों में ऐसा करने का मौका होगा।
साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका
टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी नंबर-1 की पोजीशन पर विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम है जिन्होंने 92 मैचों में 31.51 के औसत से 2584 रन बनाए हैं। वहीं डेविड मिलर को लेकर बात की जाए तो वह 127 मैचों में 33.55 के औसत से 2550 रन बना चुके हैं। ऐसे में डेविड मिलर यदि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी बचे 2 मुकाबलों में 35 रन और बना लेते हैं तो वह क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ने के साथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का तमगा हासिल कर लेंगे। मिलर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 2 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 141.19 का है।
आईपीएल 2025 में मिलर LSG की टीम से खेलेंगे
डेविड मिलर की गिनती आईपीएल में भी बेहतरीन प्लेयर्स में की जाती है, जिसमें वह काफी लंबे समय तक पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा भी रहे। इसके अलावा मिलर जो पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेले थे वह अगले साल होने वाले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बार हुए मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी कप्तान की घटिया पारी ने डुबाई टीम की लुटिया, बाबर आजम खाता खोलने को तरसे
IND-W vs AUS-W: क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कैसे लाइव देखें ये मैच