Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Rohit Sharma: खतरे में रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड, IND vs SA टी20 सीरीज में हो सकता है चकनाचूर

Rohit Sharma: खतरे में रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड, IND vs SA टी20 सीरीज में हो सकता है चकनाचूर

India vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है। रोहित इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 10, 2023 11:11 IST, Updated : Dec 10, 2023 11:11 IST
ROHIT SHARMA
Image Source : GETTY खतरे में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। रोहित शर्मा इस बार भी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने पिछले 1 साल से भारत के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में इस सीरीज के दौरान रोहित का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है। 

खतरे में रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 की 16 पारियों में 28.00 की औसत से 420 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। लेकिन आगामी सीरीज में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 

डेविड मिलर के पास बड़ा मौका 

डेविड मिलर फिलहाल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 15 पारियों में 379 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने भी 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। अगर वह आगामी सीरीज में 42 रन बना लेते हैं तो उनके पास रोहित को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका है। इस लिस्ट में 339 रन के साथ सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: 

ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला व दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला व दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।

ये भी पढ़ें

WI vs ENG: वर्ल्ड कप न खेलने वाली वेस्टइंडीज की दमाकेदार वापसी, 25 साल बाद फिर कर दिखाया ये कारनामा

सेलेक्टर्स ने लिया बड़ा फैसला, 2 साल बाद इस खिलाड़ी की T20 टीम में करवाई वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement