फिक्सिंग और क्रिकेट का काफी पुराना नाता रहा है। क्रिकेट में आए दिन फिक्सिंग को लेकर कोई ना कोई मामला सामने आ ही जाता है। खिलाड़ी को कई बार फिक्सिंग के चक्कर में अपनी टीम को मैच हरा देते हैं। कई बार नो बॉल, एक्सट्रा रन या जानबूझकर आउट होकर खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग करते नजर आए हैं। इसी बीच एक बड़े टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोगों को तो इससे फिक्सिंग की बू आ रही है। इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने 3 लीगल गेंदों पर 30 रन दे दिए हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान और स्टार दासुन शनाका हैं। दासुन शनाका ने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान एक ओवर में कई नो बॉल फेंक दी। जिसके कारण वह सवालों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसे स्पॉट फिक्सिंग बता रहे हैं।
तीन गेंद और 30 रन
अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। वहीं श्रीलंका के दासुन शनाका बांग्ला टाइगर्स के लिए गेंदबाजी कर रहे थे। दासुन शनाका इस मैच में 9वां ओवर करने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों पर 30 रन खर्च कर दिए। हालांकि अगली तीन गेंद पर उन्होंने कमबैक किया और सिर्फ तीन रन ही दिए, लेकिन उनके उस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों ने काफी हैरानी में डाल दिया है। उन्हें ओवर की पहली लीगल गेंद पर चौका जड़ा गया। इसके बाद उन्होंने लगातार दो नो बॉल फेंका। जहां उन्हें दो चौके पड़े। शनाका ने इसके बाद दो लीगल गेंद फेंकी। जिस पर उन्हें एक चौका और एक छक्का मारा गया। इसके बाद भी शनाका रुके नहीं और उन्होंने अगली दो गेंद पर फिर से नो बॉल फेंक दिया। जहां उनकी गेंद पर एक चौका मारा गया।
पहले भी नो बॉल ने खड़े किए विवाद
अबू धाबी टी10 लीग में पहले ही एक नो बॉल मामले पर विवाद खड़ा हो चुका है। सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूएई के क्रिकेटर हजरत बिलाल ने एक बड़ी फ्रंट-फुट नो-बॉल फेंकी। जिसने उन्हें कई सवालों के घेरे में डाल दिया है। इस नो बॉल के देखने के बाद उनके टीम के खिलाड़ियों को भी इस पर यकीन नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इसे लेकर अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अबू धाबी लीग क्या यह सच में फ्री हिट था??? अन्य कई क्रिकेटरों ने इस पर रिएक्शन दिया थे।
यह भी पढ़ें
RCB में बिकते ही खुल गई इस खिलाड़ी की किस्मत, अचानक से हो गया टेस्ट डेब्यू
IPL 2025 के लिए KKR के स्क्वाड में शामिल हुए ये 21 खिलाड़ी, टीम को मिला नया कप्तान