IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज ने 1-0 के पीछे हो गई है। न्यूजीलैंड की जीत में डेरिल मिचेल सबसे बड़े हीरो रहे। उनकी 30 गेंदों पर 59 रनों की पारी के दमपर कीवी टीम ने भारत को 177 रनों का लक्षय दिया था। डेरिल मिचेल अवाला टीम के कप्ताम मिचेल सेंटनर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इस स्पैल के दमपर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 155 रन ही बनाने दिए और मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के आलराउंडर डेरिल मिचेल ने मिचेल सेंटनर की भारत के खिलाफ पहले टी20 में 2/11 के इकोनॉमिकल स्पैल की जमकर सराहना करते हुए उन्हें सफेद बॉल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक बताया।
क्या बोले डेरिल मिचेल
मिचेल सेंटनर ने चार ओवरों में बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने 18 डॉट बॉल डालीं और पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में इन फॉर्म सूर्यकुमार यादव को मैडन ओवर भी फेंका। उन्होंने रांची की पिच पर गेंद को घुमाते हुए शुभमन गिल और दीपक हुड्डा के विकेट झटके और न्यूजीलैंड ने 21 रन से मुकाबला जीत कर इस दौरे की पहली जीत हासिल की। डेरिल मिचेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह सफेद गेंद क्रिकेट में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने अपनी क्लास साबित की। यह उनकी तरफ से विशेष स्पैल था जिसने हमें जीतने के लिए अच्छी स्थिति में डाल दिया। वह न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे पास हैं।" डेरिल ने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए जिसमें आखिरी ओवर में मारे गए 27 रन शामिल थे।
भारत के लिए करो या मरो का अगला मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया करो या मरो की स्थिति में है। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को किसी भी कीमत पर यह मैच अपने नाम करना होगा। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने टी20 में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगे।