Daryl Mitchell: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गया है।
टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डेरिल मिचेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह लंबे समय से पैर की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। बता दें टेस्ट में 53.46 का औसत रखने वाले मिचेल लगभग छह या सात महीने से इस समस्या से जूझ रहे हैं।
डेरिल मिचेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं
न्यूजीलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड डेरिल मिचेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। विल यंग पहले से ही टीम में मौजूद हैं ऐसे में वह डेरिल मिचेल की जगह ले सकते हैं। वहीं, इस बात की संभावना बनी हुई है कि ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर के क्रम में आगे बढ़ने से टीम को फिर से संतुलित किया जा सकता है और प्लेइंग 11 में एक और तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में जीता पहला टेस्ट मैच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 रनों पर ढेर कर दी। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी पारी में 247 रन ही बना सकी और 281 रनों से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें