Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी, इस प्लेयर को बताया 10 करोड़ का खिलाड़ी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी, इस प्लेयर को बताया 10 करोड़ का खिलाड़ी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भले ही मेजबान टीम अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उनकी तरफ से मार्को यान्सन ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 14, 2024 16:00 IST, Updated : Nov 14, 2024 16:00 IST
Marco Jansen
Image Source : AP डेल स्टेन ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मार्को यान्सन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले का अंत काफी रोमांचक देखने को मिला, जिसको टीम इंडिया ने अंत में 11 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए तिलक वर्मा की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 219 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। हालांकि इसके बावजूद अफ्रीकी टीम की तरफ से किसी एक खिलाड़ी ने इस मैच में सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वह ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यान्सन हैं, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना प्रभाव इस मैच में दिखाया। वहीं अब उनको लेकर दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है।

आईपीएल मेगा ऑक्शन में कम से कम 10 करोड़ मिलेंगे यान्सन को

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है जो 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा, जिसमें मार्को यान्सन ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर कराया है। वहीं उनको लेकर डेल स्टेन ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मार्को यान्सन 10 करोड़ का खिलाड़ी? मैं तो यही कहूंगा। बता दें डेल स्टेन के इस पोस्ट की सबसे बड़ी वजह यान्सन का ऑलराउंड प्रदर्शन है जिसमें उन्होंने तीसरे टी20 मैच में जहां अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 28 रन दिए और एक विकेट हासिल किया तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में यान्सन ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाने के साथ 17 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा प्लेयर्स ने कराया है रजिस्टर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर जहां भारत से 1165 प्लेयर्स ने रजिस्टर करवाया है तो वहीं 409 विदेशी प्लेयर्स ने भी अपने नाम दिए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नाम साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स के शामिल हैं, जहां से कुल 91 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए कुल 16 विदेशी देशों के प्लेयर्स ने अपने नाम दिए हैं, जिसमें इटली और अमेरिका के खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: 1 महीने के भीतर भारत-पाकिस्तान की 2 बार भिड़ंत, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएंगे मुकाबले

360 दिन बाद ऐसा कमबैक, अच्छे संकेत नहीं; इस खिलाड़ी की टीम में वापसी होगी मुश्किल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail