CWG 2022 INDW vs ENGW HIGHLIGHTS: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के महिला टी20 क्रिकेट सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में 4 रन से शिकस्त दे दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए जिसमें स्मृति मांधाना की 61 रन की बेहतरीन पारी शामिल थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के इस प्रतियोगिता में पहली फाइनलिस्ट बन गई और अपना सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया।