CWG 2022 INDW vs AUSW Highlights: भारत को ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल यानी गोल्ड मेडल मैच में 9 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 161 रन पर रोका। लेकिन बल्लेबाजी खास नहीं रही और हरमनप्रीत कौर (65) के अलावा कोई नहीं टिक सका। जिसके कारण भारत 19.3 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ पहली बार शामिल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। यह दोनों टीमें इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप ए के पहले मैच में भी आमने-सामने थीं। उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था। लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम ने मुड़कर नहीं देखा और पहले पाकिस्तान फिर बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद रोमांचक सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने इंग्लैंड को 4 रनों से हराया और फाइनल में जगह बनाई थी।