Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक ही मैच में 2 धाकड़ खिलाड़ी चोटिल, टेंशन में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक ही मैच में 2 धाकड़ खिलाड़ी चोटिल, टेंशन में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा। इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। टीम को तगड़ा झटका लगा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 28, 2025 7:59 IST, Updated : Jan 28, 2025 9:57 IST
South Africa
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है जो अगले महीने 19 फरवरी से खेला जाने वाला है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीकी टीम मुश्किल में फंस गई है। साउथ अफ्रीका का धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है। ये खिलाड़ी है डेविड मिलर जो SA20 के मैच के दौरान चोटिल हो गए। पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर डरबन के सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान मैदान छोड़कर चले गए। मिलर 14वें ओवर में कवर्स में फील्डिंग कर रहे थे, तभी गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए। इसके बाद वह सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर चले गए। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले मिलर का चोटिल होना साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

मिलर की चोट की गंभीरता का पता अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन मिलर ने रॉयल्स की पारी के दौरान बल्लेबाजी नहीं की और वह पूरे समय डगआउ में बैठे नजरआए। मिलर ने सुपरस्पोर्ट से बातचीत में कहा कि उनकी कमर के दाहिने हिस्से में थोड़ी जकड़न है। यह बस एक छोटा सा दर्द है। इससे पहले कि स्थिति और खराब हो जाए, वह आराम करने की कोशिश कर रहे हैं।

वर्ल्ड चैंपियन को लगा झटका

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को भी उस समय जोरदार झटका लगा जब SA20 में अपने दूसरा मैच में खेल रहे स्टोइनिस ने अपने तीसरे ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ दिया। स्टोइनिस ने डरबन सुपर जायंट्स के लिए 40 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए और फिर 15 रन देकर 1 विकेट लेकर दो ओवर का स्पेल भी किया। वह 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए लेकिन तीन गेंदें फेंकी, जिसके बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या के लिए फिजियो को बुलाना पड़ा। उन्होंने थोड़ी बातचीत के बाद मैदान छोड़ दिया और वियान मुल्डर को उनका ओवर पूरा करना पड़ा। स्टोयनिस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में स्टोयनिस की चोट ने वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया है। 

धाकड़ गेंदबाज की वापसी में देरी 

दूसरी तरफ, पॉर्ल रॉयल्स लगातार चौथे मैच में लुंगी एंगिडी के बिना उतरी। लुंगी एंगिडी अपने आठ में से पांच मैच मिस कर चुके हैं। कमर की चोट के कारण पूरे इंटरनेशनल समर सीजन से बाहर रहने के बाद एंगिडी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके कोच ट्रेवर पेनी ने संकेत दिया कि एंगिडी 30 जनवरी को जोबार्ग सुपर किंग्स के खिलाफ मैच तक वापसी करने में कामयाब होंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement