आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला आज चेन्नई के चेपोक में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है, लेकिन सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का इस मैच में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन माना जा रहा है कि एमएस धोनी इस मैच में रेस्ट ले सकते हैं। दरअसल माही अपने घुटनों की चोट के कारण काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी अपने धुटनें पर गर्म पट्टी लगाकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एमएस अपना अगला मुकाबला मिस कर सकते हैं।
वायरल हो रही तस्वीर से हुआ खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को हर कोई खेलता देखना चाह रहा है। धोनी इस सीजन अपने घुटने के काफी ज्यादा परेशान हैं। सीएसके की टीम में वह बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा हैं। अगर किसी खिलाड़ी के घुटनों में इंजरी हुआ है तो उसके लिए विकेटकीपिंग कर पाना आसान काम नहीं है। लेकिन 41 की उम्र में भी धोनी ने ये करके दिखाया है। इसी बीच सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में वह धोनी से विकेटकीपिंग के गुण सीख रहे हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर एमएस अपना अगला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ मिस करते हैं तो कॉनवे विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
कौन करेगा कप्तानी
सीएसके के पास टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं जो एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, अजिंक्या रहाणे, रवींद्र जडेजा, मोईन अली जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। हालांकि बेन स्टेक्स अभी इंजरी के कारण प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों में कोई एक टीम की कमान आसानी से संभाल सकता है। इस मैच से पहले सीएसके के फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि धोनी फिट रहे और इस मैच में एक्शन में नजर आए।
IPL 2023 के लिए CSK की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, शाइक रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, भगत वर्मा सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, आकाश सिंह और अजय मंडल।