Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs RCB: IPL 2024 के पहले मैच का जान लीजिए सही समय, 7 बजे नहीं शुरू होगा मुकाबला

CSK vs RCB: IPL 2024 के पहले मैच का जान लीजिए सही समय, 7 बजे नहीं शुरू होगा मुकाबला

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के पहले मैच से जुड़ी सभी जानकारियां यहां दी गई है। इस मैच का सही समय भी बताया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 21, 2024 22:56 IST, Updated : Mar 22, 2024 6:28 IST
CSK vs RCB
Image Source : IPL चेन्नई सुपर किंग्स बनाम आरसीबी

IPL 2024 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के साथ होगी। इस मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस मुकाबले को देखने और मैदान में एमएस धोनी का जोरदार स्वागत करने के लिए फैंस काफी भारी तादाद में आएंगे। वहीं दूसरी ओर लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली भी इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में एक टक्करे के मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि इस मैच में एमएस धोनी बतौर कप्तान नहीं खेलेंगे। दरअसल उन्होंने आईपीएल 2024 शुरू होने से एक दिन पहले कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी है।

चेन्नई में दोनों टीमें कर रही तैयारी

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई में जमकर मेहनत कर रही है। आपको बता दें कि आईपीएल के सभी मैच इस सीजन 7:30 बजे से खेले जाएंगे, वहीं उन मैचों का टॉस 7 बजे किया जाएगा। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला 7 बजे से शुरू नहीं होगा। दरअसल ओपनिंग सेरेमनी के कारण पहला मुकाबला देरी से शुरू किया जाएगा। ऐसे में आइए इस मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जाने।

CSK vs RCB मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

शुक्रवार (22 मार्च) को सीएसके बनाम आरसीबी का लाइव टॉस किस समय होगा?

आईपीएल 2024 में, सीएसके बनाम आरसीबी का लाइव टॉस उद्घाटन समारोह के समापन के बाद 7:30 बजे IST पर होगा।

22 मार्च को सीएसके बनाम आरसीबी लाइव मैच कितने बजे शुरू होगा?

चेन्नई बनाम बेंगलुरु के बीच मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी पर उपलब्ध होगी।

भारत में सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जियो सिनेमाज भारत में सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर),  रवींद्र जड़ेजा , अजिंक्य रहाणे , मोइन अली , दीपक चाहर, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर , महेश थीक्षाना, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, अजय मंडल, निशांत सिंधु, शेख रशीद। रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान , अवनीश राव अरावली (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली , दिनेश कार्तिक , ग्लेन मैक्सवेल , विल जैक्स, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, आकाश दीप, मयंक डागर, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, राजन कुमार, मनोज भंडागे, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्यक, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह

यह भी पढ़ें

CSK का कप्तान बनते ही गायकवाड़ का पहला रिएक्शन आया सामने, धोनी को लेकर कही ये बात

IPL 2024 शुरू होने से पहले इस टीम की टेंशन डबल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खेलने के किया इंकार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement