Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK ने मुंबई को 7 विकेट से दी करारी मात, धोनी की टीम के लिए ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो

CSK ने मुंबई को 7 विकेट से दी करारी मात, धोनी की टीम के लिए ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में सीएसके के लिए 2 खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh
Updated on: April 08, 2023 23:06 IST
CSK Team - India TV Hindi
Image Source : PTI CSK Team

CSK vs MI IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा अंदाज में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने सीएसके को जीतने के लिए 158 रनों का टारगेट दिया, जिसे सीएसके की टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में सीएसके के लिए 2 स्टार खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया। ये खिलाड़ी जीत में बड़े हीरो बने। इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

सीएसके ने हासिल की जीत 

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन साझेदारी की और सीएसके की टीम को टारगेट की तरफ पहुंचाया। रहाणे ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 27 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे। शिवम दुबे ने 26 गेंदों में 28 रन बनाए। मुंबई के लिए कुमार कार्तिकेय सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, लेकिन उनके अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा और सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। 

मुंबई ने बनाए 157 रन

मुंबई इंडियंस ने सीएसके को जीतने के लिए 158 रनों का टारगेट दिया। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 21 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 32 रन ईशान किशन ने बनाए। कैमरून ग्रीन ने 12 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने 1 रन, तिलक वर्मा ने 22 रन बनाए। अरशद खान ने 2 रनों का योगदान दिया। टिम डेविड ने 31 रन बनाए। ऋतिक शौकीन ने अंत में 18 रनों की पारी खेली। 

सीएसके के लिए इन गेंदबाजों ने किया कमाल 

सीएसके की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा मिचेल सेंटनर ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा तुषार देशपांडे ने भी 2 विकेट चटकाए। वहीं, आईपीएल डेब्यू कर रहे सिसांडा मगाला के खाते में 1 विकेट गया। बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेली और सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। 

ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 34 मैच खेले हैं, जिसमें से 20 मैच मुंबई की टीम ने जीते हैं। वहीं, 14 मैचों में सीएसके ने जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। सीएसके ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के मात दी। वहीं, मुंबई को पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

मुंबई इंडियंस का है धांसू रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े के स्टेडियम में कुल 71 मैच खेले है, जिसमें से 44 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 27 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 मुकाबले खेले हैं और 7 में जीत हासिल दर्ज की है। वहीं, 3 मैचों में सीएसके की टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में वानखड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: 

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसांडा मंगाला, तुषार देशपांडे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement