Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs LSG Pitch Report: कैसी होगी चेन्नई की पिच, किसका होगा जलवा

CSK vs LSG Pitch Report: कैसी होगी चेन्नई की पिच, किसका होगा जलवा

अपने घर लखनऊ में सीएसके को मात देने के बाद अब एलएसजी की टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। यहां की पिच इस बार कुछ बदली सी नजर आ सकती है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: April 22, 2024 16:10 IST
csk vs lsg- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CSK vs LSG Pitch Report: कैसी होगी चेन्नई की पिच

Chennai Superkings vs Lucknow Super Giants Pitch Report: आईपीएल 2024 में अब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फिर से अपने होम ग्राउंड पर वापसी करने जा रही है। टीम अब 23 अप्रैल को एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों तैयार हैं। इस बीच काफी लंबे अर्से बाद एक बार फिर से चेन्नई में मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में क्या चेन्नई की पिच में कुछ बदलाव देखने के लिए मिलेगा, ये हम आपको बताएंगे और ये भी जानेंगे के सीएसके और एलएसजी के बीच जो मैच हुए हैं, उसमें ज्यादा बार बाजी किस टीम ने मारी है। 

एलएसजी बनाम सीएसके हेड टू हेड 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस साल अपना तीसरा ही सीजन खेल रही है, इसलिए दोनों टीमों के बीच अब तक ज्यादा मैच नहीं हुए हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में से दो बार एलएसजी ने बाजी मारी है, वहीं एक मैच सीएसके ने अपने नाम किया है। एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था। यानी इस हिसाब से देखें तो एलएसजी सीएसके पर भारी पड़ती दिख रही है। इस साल भी दोनों टीमें एक बार आमने सामने आ चुकी हैं। तब 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों की भिड़ंत हुई थी। उस मैच में लखनऊ ने 8 विकेट से बड़े आराम से मैच अपने नाम किया था। 

एमएस चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच रिपोर्ट 

अगर चेन्नई की पिच के बारे में बात करें तो ये तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के लिए बराबर की मददगार हो सकती है। वैसे तो चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मुफीद होती है, लेकिन चुंकि पिछले कुछ वक्त से यहां मैच नहीं खेले गए हैं, इसलिए हो सकता है कि घास उग आई हो, जो पेसर्स की मदद कर सकती है। हालांकि यहां पर बॉल बैट पर सीधे आसानी से नहीं आती, इसलिए बल्लेबाज ज्यादा बड़े शॉट नहीं खेल पाते हैं। वहीं अगर टॉस की बात करें तो जो भी टीम टॉस जीतेगी, संभावना है कि पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि टारगेट का पीछा करना यहां कुछ आसान होता है।  

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, अरशद खान। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, अरावेली अवनीश, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी।

यह भी पढ़ें 

क्या RCB अभी भी कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री? इस तरह के बन रहे हैं समीकरण

हर्षल पटेल फिर पर्पल कैप की रेस में, जसप्रीत बुमराह को दी चुनौती

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement