Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: CSK से मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों पर फूटा नितीश राणा का गुस्सा, बताया कारण

IPL 2023: CSK से मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों पर फूटा नितीश राणा का गुस्सा, बताया कारण

IPL 2023 में केकेआर को सीएसके हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद नितीश राणा अपने टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाराज नजर आए।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: April 24, 2023 11:06 IST
Nitish Rana, IPL 2023, CSK vs KKRq- India TV Hindi
Image Source : AP Nitish Rana

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने केकेआर को 49 रनों से हरा दिया। सीएसके से मिली इस हार के बाद केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल पर 8वें नंबर पर बरकरार है, वहीं सीएसके पहले स्थान पर पहुंच गई है। लीग स्टेज में केकेआर की यह लगातार चौथी हार है। केकेआर के लिए इस टूर्नामेंट में वापसी की राहे धीरे-धीरे मुश्किल होती जा रही है। पिछले चार मैचों में हार के कारण उनके नेट रन रेट पर भी बुरा असर पड़ा है। इस मैच में मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे।

हार के बाद क्या बोले राणा

नितीश राणा से स्वीकार किया कि अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के कारण इतने बड़े टारगेट को हासिल करना आसान नहीं था। राणा ने कहा कि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने पावरप्ले में काफी कम रन बनाए और पावरप्ले में इतने कम रन बनाने के बाद इतने बड़े टारगेट को हासिल करना आसान नहीं होता। अजिंक्य (रहाणे) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। 

राणा ने कहा कि उनकी टीम अपनी गलतियों से सबक नहीं ले रही है और लगातार गलतियां दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपनी गलतियों से सीख नहीं रही है। वह इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बड़ी टीमों के खिलाफ लगाता गलतियों को दोहरा रहे हैं जो परेशानी का सबब है। उनकी टीम टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर रही है। यह पचा पाना मुश्किल है कि इस पिच पर 235 रन बन गए। नितिशा राणा ने मैच के बाद अपने बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सब की क्लास लगा डाली। उन्होंने साफ तौर पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को हार का कारण बताया। वहीं खराब गेंदबाजी के लिए अपने गेंदबाजों की आलोचना भी की।

कैसा रहा मैच का हाल

सीएसके और केकेआर के बीच खेले गए इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी सीएसके की टीम ने राणा के इस फैसले को गलत सबित करते हुए पहले ही ओवर से जमकर रन बनाने शुरू कर दिए। सीएसके ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। यह आईपीएल का 7वां सबसे बड़ा स्कोर था। इस दौरान सीएसके के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। डेवोन कॉनवे, अजिंक्या रहाणे और शिवम दुबे की शानदार पारियों ने सीएसके को इस टोटल तक पहुंचने में मदद किया। दूसरी पारी में भी सीएसके की टीम हावी नजर आई। हालांकि रिंकू सिंह और जेसन रॉय ने अर्धशतक लगाया। लेकिन धीमी शुरुआत के कारण वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सके और सीएसके ने आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement