CSK vs KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए अपनी आखिरी उम्मीद को बरकरार रखा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अभी प्लेऑफ के टिकट के लिए इंतजार करना होगा। अभी तक इस सीजन प्लेऑफ के लिए कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है। यहां सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 6 मैच से मुकाबला जीता
यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला गया। केकेआर की टीम ने अभी तक 13 में से 6 मैच जीते हैं और अब उसके 12 अंक हो गए हैं। वहीं सीएसके ने 13 मैचों पांचवीं मैच हारी है। आज सीएसके जीतती तो वो पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ टॉप पर आ सकती थी। लेकिन केकेआर उनकी राह की सबसे बड़ी बाधा बन गई है। केकेआर के लिए इस जीत के हीरो गेंदबाजों के बाद उनके दो बड़े बल्लेबाज कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह बने। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 99 रनों की पार्टनरशिप भी की।
केकेआर की फिरकी में फंसे सीएसके के बल्लेबाज
पहले खेलते हुए सीएसके ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। रुतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद इस मुश्किल पिच ने अपना रंग दिखाया और कॉन्वे 28 गेंदों पर सिर्फ 30 रन बना पाए। रहाणे 16 और रायूड 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर शिवम दुबे ने 34 गेंदों पर शानदार 48 रन बनाए और स्कोर को 140 पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने धीमी पारी खेली लेकिन 20 रनों का योगदान दिया। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। वरुण चक्रवर्ती को भी दो सफलताएं मिलीं। शार्दुल ठाकुर और वैभ अरोड़ ने एक-एक विकेट झटका।
CSK vs KKR: यहां क्लिक करें और देखें इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
प्लेऑफ के लिए फंसा पेंच
कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के बाद प्लेऑफ के लिए एक बार फिर से पेंच फंस गया है। यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी चिंता बढ़ सकती है। क्योंकि केकेआर की जीत और राजस्थान की हार से आज आखिरी टीम के लिए 14 अंकों पर भी क्वालीफिकेशन की उम्मीदें अब बनती नजर आ रही हैं। इस सीजन के आखिरी 9 लीग मैच बाकी हैं लेकिन फिर भी अभी तक एक भी टीम का प्लेऑफ का टिकट तय नहीं हुआ है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस अभी भी टॉप पर है। वहीं सीएसके दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्थान पर है।