Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs GT IPL Final: अहमदाबाद की पिच से किसे मिलेगा फायदा, फाइनल में हो सकती है रनों की बारिश

CSK vs GT IPL Final: अहमदाबाद की पिच से किसे मिलेगा फायदा, फाइनल में हो सकती है रनों की बारिश

CSK vs GT IPL Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच आज फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 28, 2023 12:36 IST, Updated : May 28, 2023 12:36 IST
MS Dhoni, Hardik Pandya
Image Source : PTI एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। एक और जहां एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके अपने पांचवें खिताब को जीतना चाहेंगी। वहीं हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अपने आईपीएल ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इस मैच के शुरु होने से पहले आइए एक नजर यहां की पिच और इस मुकाबले में टॉस के रोल पर एक नजर डालें।

पिच रिपोर्ट (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

अहमदाबाद इस सीजन में एक हाई स्कोरिंग वेन्यू रहा है, जिसमें आठ मैचों में 193 की औसत से पहली पारी में रन बने हैं। इनमें से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। कुल मिलाकर इस आईपीएल में, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अधिक सफल रही हैं, उन्होंने अब तक 40 मैच जीते हैं और 32 हारे हैं। यह देखते हुए कि यह फाइनल है, और ओस की बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद नहीं है, टाइटंस और सीएसके दोनों बोर्ड पर पहले रन बनाना पसंद कर सकते हैं। मौसम की बात करे तो बादल छाए रहने की उम्मीद है लेकिन बारिश का कोई गंभीर खतरा नहीं है।

क्या टॉस बनेगा बॉस?

इस मैच में टॉस का कोई खास रोल नहीं रहेगा। फाइनल जैसे मुकाबले में टॉस से ज्यादा टीम योजनाएं और उनके प्लान काम आते हैं। हालांकि इस मुकाबले में कप्तान पिछले रिकॉर्ड देख कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते है। लेकिन इसका मतलब ऐसा बिल्कुल नहीं है कि टॉस जीतने वाली टीम को कुछ खास फायदा होगा। आज होने वाले मैच में जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी उस टीम का पलड़ा भारी रहेगा। इस साल दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं, जहां दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail