Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs GT : राशिद खान पर गायकवाड और उमेश यादव पर धोनी पड़ सकते हैं भारी

CSK vs GT : राशिद खान पर गायकवाड और उमेश यादव पर धोनी पड़ सकते हैं भारी

आईपीएल में आज दो टीमों के बीच तो मैच होगा ही, साथ ही कुछ खिलाड़ियों के बीच भी जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिल सकती है। इसमें रुतुराज गायकवाड बनाम राशिद खान और एमएस धोनी बनाम उमेश यादव काफी दिलचस्प जंग होने के आसार हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 26, 2024 13:43 IST, Updated : Mar 26, 2024 13:43 IST
ms dhoni ruturaj gaikwad
Image Source : PTI CSK vs GT राशिद खान पर गायकवाड और उमेश यादव पर धोनी पड़ सकते हैं भारी

Chennai Superkings vs Gujarat Titans IPL 2024 : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर आज एक और आईपीएल का मैच खेला जाएगा। सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर पहले ही मैच में आरसीबी को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन अब साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस से उसका मुकाबला होगा। हालांकि तब से लेकर अब तक टीम में काफी बदलाव हो गए हैं, साथ ही हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल टीम के कप्तान हैं। आज के मैच में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी, ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बीच काफी रोचक जंग होने की उम्मीद है। 

रुतुराज गायकवाड को बतौर कप्तान बड़ी पारी की उम्मीद 

आईपीएल में बतौर सीएसके कप्तान अपने पहले ही मैच में रुतुराज गायकवाड बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 15 बॉल पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उनके आंकड़े गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान के खिलाफ काफी अच्छे हैं। राशिद खान ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी को बहुत अच्छी की, लेकिन वे कोई विकेट नहीं निकाल पाए। ऐसा बहुत कम होता है, जब राशिद विकेटलेस चले जाएं। 

आईपीएल में रुतुराज गायकवाड बनाम राशिद खान 

रुतुराज गायकवाड अगर पावरप्ले में आउट नहीं हुए तो उनका सामना सातवें ओवर से राशिद खान से हो सकता है। अब के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो इन दोनों का आमना सामना 7 मैचों में हुआ है। इसमें राशिद की 60 गेंदों पर गायकवाड ने 95 रन बनाए हैं। यानी उनका स्ट्राइक रेट करीब 158 के आसपास का रहा है। आईपीएल में केवल संजू सैमसन ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो राशिद के खिलाफ गायकवाड से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी टकराए तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है। 

एमएस धोनी बनाम उमेश यादव आईपीएल में 

एमएस धोनी की टीम ने भले ही एक मैच खेल लिया हो, लेकिन खुद धोनी उस मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। अब चेन्नई के फैंस जरूर चाहेंगे कि धोनी की बल्लेबाजी उन्हें लाइव देखने के लिए मिले। वे आखिरी के कुछ ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो तय मानिए कि उनका सामना उमेश यादव से हो सकता है, जो इस बार जीटी के लिए खेल रहे हैं। धोनी ने अब तक आईपीएल के 7 मैचों में उमेश यादव के खिलाफ 38 बॉल पर 68 रन ठोके हैं। केवल एक ही बार ऐसा हुआ है कि उमेश ने धोनी को पवेलियन भेजा हो। उमेश के खिलाफ धोनी 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। ये टक्कर भी काफी ज्यादा​ दिलचस्प होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें 

CSK vs GT Playing 11 Prediction : टॉस के बाद अचानक बदल सकते हैं खिलाड़ी, कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर

CSK vs GT Pitch Report : चेन्नई में कैसी होगी आज की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन मारेगा बाजी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement