Chennai Super Kings Team: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2023 का पहला मैच आज (31 मार्च को) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले 6 बजे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। आइए जानते हैं, कैसा है आईपीएल के ओपनिंग मैच में सीएसके की टीम का प्रदर्शन?
ओपनिंग मैचों में CSK ने किया था कमाल
आईपीएल ओपनिंग मैच में सीएसके की टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 4 मैच जीते हैं और तीन में हार मिली है। साल 2011 में सीएसके ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 2 रनों से शिकस्त दी। फिर साल 2018 में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से पटखनी दी। साल 2011 और 2018 में चेन्नई ने तब आईपीएल का खिताब जीता था। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2019 के ओपनिंग मैच में आरसीबी की टीम को 7 विकेट से पटखनी दी। तब चेन्नई की टीम IPL फाइनल में पहुंची थी। इसी वजह से आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही अहम है।
तीन बार पहला मैच जीतने वाली टीम बनी चैंपियन
आईपीएल के इतिहास में अब तक 15 ओपनिंग मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनी है। इनमें से दो बार चेन्नई सुपर किंग्स ओपनिंग मैच जीतकर आईपीएल चैंपियन बनी है। वहीं, सिर्फ पांच बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) आईपीएल ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम चैंपियन बनी है।
सीएसके ने चार बार जीता है खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। धोनी ने अपने शांत दिमाग और बेहतरीन कप्तानी से सीएसके की टीम को कई खिताब जिताए हैं। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बेन स्टोक्स, मोईन अली और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार ऑलराउंडर मौजूद हैं।
आईपीएल 2023 के लिए CSK की टीम:
एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा।