Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs DC Pitch Report: विशाखापट्टनम के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसकी होगी चांदी? जानिए पिच रिपोर्ट

CSK vs DC Pitch Report: विशाखापट्टनम के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसकी होगी चांदी? जानिए पिच रिपोर्ट

IPL 2024 में 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेल जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: March 30, 2024 17:34 IST
CSK vs DC- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CSK vs DC

CSK vs DC: IPL 2024 में 31 मार्च को शाम 7.30 बजे से विशाखापट्टनम के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है। वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन दो मैच खेले हैं और टीम को दोनों में हार मिली है। ऐसे में दिल्ली की निगाहें मौजूदा सीजन में अपना खाता खोलने पर होंगी। आइए जानते हैं, विशाखापट्टनम की पिच कैसी हो सकती है। 

ऐसी हो सकती है पिच रिपोर्ट

वाइजैग क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेला गया है और अब ये ग्राउंड अपनी मौजूदा सीजन में पहले मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। विशाखापट्टनम की पिच पर खूब रन बनते हैं और यहां पर फैंस को चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। लेकिन बाद में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। इस मैदान पर टॉस का रोल अहम हो सकता है, क्योंकि अब तक केवल तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां टी20 मैच जीता है। ऐसे में सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकता है। 

बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते 7 मुकाबले

विशाखापट्टनम के मैदान पर अभी तक 10 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन मैच जीते हैं। वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में इस मैदान पर टारगेट को चेज करना आसान होता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 128 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 रन है। 

IPL 2024 दोनों टीमों की स्क्वाड: 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप। 

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, और अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर)। 

यह भी पढ़ें: 

RCB की टीम ने रच दिया इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम; जानिए पहली है कौन

विराट कोहली ने रिंकू सिंह के लिए मजे, बच्चों की तरह कुछ ऐसे चिढ़ाया, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement